You are here
Home > slider > योगी के मंत्रियों से बेखौफ यूपी पुलिस

योगी के मंत्रियों से बेखौफ यूपी पुलिस

Share This:

मथुरा।  थाना हाइवे क्षेत्र में मंगलवार को नवादा आॅफिस में घुस कर दबंगों ने जेई सहित दूसरे कर्मचारियों को धुन डाला। हद तो तब हो गई जब थाना हाइवे में शिकायत दर्ज करने पहुंचे जेई की नामजद तहरीर के बाद भी पुलिस ने तत्काल कोई कार्यवाही करने की बजाय जांच करने की बात कह कर विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को चलता कर दिया। इस दौरान न प्रमुख सचिव का आदेशों और न ऊर्जामंत्री के तेवरों का कहीं कोई असर दिखा। नवादा बिजली घर पर तैनात विद्युत कर्मी ने बताया कि शासन के आदेशों के अनुशार नवादा में गांव बिर्जापुर पर में टीम चैकिंग की, चार पांच मकानों में टीम ने बिजली चोरी पकड़ी,  नवादा कार्यालय पर आकर पुलिस को तहरीर देने की तैयारी कर रहे थे कि इसी दौरान आधा दर्जन से अधिक लोग आये और उनके  साथ मारपीट कर डाली, जाते समय जान से मारने की धमकी भी गये।

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन की ओर से 16 जुलाई को मुख्यसचिव के स्तर से आदेश जारी किये गये थे कि विद्युत विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वालों पर जरूरी हो तो रासुका की कार्यवाही भी की जाए। पुलिस का सहयोग यह रहना चाहिए कि जैसे ही हम पुलिस को अवगत कराएं, उस पर त्वरित कार्यवाही होनी चाहिए। मंत्री के आदेश के बाद भी प्रमुख सचिव ने आदेश जारी किये थे कि पुलिस की तरफ से विद्युत विभाग को पूरा सहयोग किया जाए। सभी जिलाधिकारियों को यह आदेश प्राप्त हो चुका है।

विद्युत अधिकारी राघवेंद्र ने बताया कि ऊर्जामंत्री के आदेश के अनुशार कार्यवाही की जा रही है, लाइन लोस का 10 प्रतिशत तक लाने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।  कार्यालय के अंदर हमारी टीम पर हमला किया गया है, हम इन घटनाओं से डरेंगे नहीं, ऊर्जा मंत्री हमारे साथ हैं, हम मथुरा को लाइनलॉस कम करने के मामले प्रदेश में नम्बर एक पर लेकर आएंगे।

हिंद न्यूज टीवी के लिए मथुरा से राहुल खरे

Leave a Reply

Top