You are here
Home > slider > रि-वैल्यूएशन के बाद बदले कई छात्रों के रिजल्ट, टॉपर्स भी हुए चेंज

रि-वैल्यूएशन के बाद बदले कई छात्रों के रिजल्ट, टॉपर्स भी हुए चेंज

Share This:

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं बोर्ड परिक्षा के नतीजे जारी करने के बाद अब पुनर्मूल्यांकन यानी रि-वैल्यूएशन करवाने वाले विद्यार्थियों के नतीजे भी जारी कर दिए है। ऐसे में रिचेकिंग के नतीजे आने के बाद आवेदन करने वाले 50 फीसदी से अधिक विद्यार्थियों के रिजल्ट में बदलाव हुआ है।

आपको बता दें, कि कई विद्यार्थियों ने अपने रिजल्ट की रि-वैल्यूएशन कराई थी,  जिससे कई नए बदलाव हुए और कई नये टॉपर्स भी सामने आए। इसी कारण महाराष्ट्र के नागपुर और कई जिले के टॉपर्स के नाम तक बदल गये।

खबरों की मानें तो इश्रिता पहले अपने रिजल्ट से खुश नही थी। क्योंकि इश्रिता को एक विषय में कम अंक मिले थे, जबकि ओर सभी विषयों में 95 से अधिक अंक मिले थे। लेकिन रि-वैल्युएशन के रिजल्ट के बाद उनके 22 अंक बढ़ गए है। इश्रिता अब नागपुर की टॉपर बन चुकी है।

ऐसे ही अन्य विद्यार्थियों के साथ भी हुआ। रि-वैल्यूएशन के बाद आधे से ज्यादा उम्मीदवारों के रिजल्ट बदल गए। बता दें कि रि-वैल्यूएशन  के लिए 9,111 छात्रों ने आवेदन किया था, जिनके पेपर वापस चेक किए गए और 4632 छात्रों के नंबर बदल गए।

बताया जा रहा है, कि सभी पेपर्स में एक ही गलती सामने आ रही है, कि छात्रों को सही सवाल पर भी 0 नंबर दिए गए थे। वहीं बोर्ड ने गलतियों को लेकर 214 टीचर्स के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Top