प्रदेश की राजनीति में भूचाल लाने वाले कथित सेक्स सीडी कांड मामले में संदिग्ध रहे रिंकू खनूजा की संदेहास्पद परिस्थिति में हुई मौत के मामले में सियासत पूरी तरह गर्म है। इसी क्रम में कांग्रेस ने आज फिर एक के बाद एक कई सवाल खड़े किए हैं। कंग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेष नितिन त्रिवेदी ने आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि रिंकू खनूजा की मौत के मामले में 50 दिन बीत गए, लेकिन पुलिस ने इस मामले में अब तक कुछ नहीं किया है।
कंग्रेस नेता नितिन ने कहा कि रिंकू खनूजा की मौत से जुड़े कई सवालों के जवाब स्पष्ट नहीं है। कांग्रेस ने मांग की है कि रिंकू खनूजा के मोबाइल की कॉल डिटेल सार्वजिनक कि जाए। त्रिवेदी ने आगे कहा कि रिंकू ने अपने घरवालों को बताया था कि उसने सीबीआई से कहा है कि सीडी मामले में कौन-कौन लोग शामिल हैं। ऐसे में सीबीआई ने सीआरपीसी की धाराओं के तहत लिए गए बयान को सार्वजनिक क्यों नहीं करती, जिससे वास्तविक स्थिति सामने आ सके। शैलेष ने सीबीआई की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि रिंकू की गाड़ी की चाबी उसके पास से नहीं मिली जबकि गाड़ी उसके दुकान के सामने खड़ी थी। सीबीआई जांच के लिए दुकान तक नहीं आई? सीबीआई ने क्यों परिवार को दिग्भ्रमित करते हुए रिंकू का लोकेशन रामकृष्ण अस्पताल का बताया। उन्होंने बताया कि रिंकू के परिजनों ने कहा कि उसने सरकारी गवाह बनने की बात कहीं थी। शैलेष नितिन त्रिवेदी ने साफ कहा है कि हम जरूरत पड़ने पर जरूर कोर्ट जाएंगे।
गौरतलब है, बीते पांच जून को कारोबारी रिंकू खनूजा की रायपुर स्थित कार्यालय में फांसी पर लटकी लाश मिली थी। इसके बाद परिवार वालों ने सीबीआई पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। इसके अलावा रिंकू की हत्या की आशंका भी जताई थी। फिर छह जून को पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रिंकू की मौत को आत्महत्या ही करार दिया था। जिसके बाद ये जानकारी भी सामने आई थी कि सीबीआई उससे कड़ी पूछताछ कर रही थी।
हिंद न्यूज टीवी के लिए रायपुर से अतीक खान