You are here
Home > breaking news > गोवा में भाजपा नेता ने राहुल को बताया लोफर, कहा- अपने बयान पर कायम हैं

गोवा में भाजपा नेता ने राहुल को बताया लोफर, कहा- अपने बयान पर कायम हैं

Share This:

पणजी। गोवा राज्य भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता दत्ताप्रसाद नाइक ने राहुल गांधी पर की गई अपनी टिप्पणी को वापस लेने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लोफर कहा था, उनका कहना था कि ऐसे काम लोफर्स करते हैं जो कॉलेजों के बाहर लड़कियों को आंख मारते हैं।

बता दें, सोमवार को नाइक ने लोकसभा में नो-कॉन्फिडेंस मोशन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गले मिलने के बाद सदन में कांग्रेस अध्यक्ष ने अपनी पार्टी के किसी सांसद को आंख मारी थी।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए नाइक ने कहा कि राहुल गांधी ने आंख मारकर संसद का अपमान किया और हर कोई जानता है कि इस तरह के विंक्स कॉलेजों के बाहर शायद लड़कियों के लिए इशारे किए जाते हैं। हम इस तरह की घटना की निंदा करते हैं।

नाइक की इस टिप्पणी से राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के बीच वाक युद्ध जारी है।

रविवार को, राज्य कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश चोडंकर ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को कठपुतली कहा था और उन्हें अपने गठबंधन के सहयोगियों की अनुचित मांगों को मानम लेने का आरोप लगाया था।

नाइक ने राहुल गांधी पर टिप्पणी करके उनके उस बयान का दला लिया है और कहा है कि तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के हाथों पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी कठपुतली थे।

नाइक ने कहा कि राहुल गांधी जिनके पास जनहित के मु्द्दों की समझ नहीं है और न ही उनके पास कुछ बोलने के लिए है। लोकतंत्र के मंदिर में प्रधानमंत्री को गले लगाने और फिर एक लोफर की तरह आंख मारना, जिसके बारे में हमने सुना है कि लोफर लोग कालेजों के बाहर लड़कियों पर मारते हैं इसके पहले कभी भी ऐसा शर्मनाक कृत्य लोकतंत्र के मंदिर में नहीं हुआ है। यह एक शर्म की बात है कि आज कांग्रेस पार्टी गांधी परिवार के हाथों में कठपुतली बन गई है।

Leave a Reply

Top