एक दर्दनाक हादसा हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के नेरचौक में हुआ जहां शादी की खुशियां मातम में बदल गईं और शॉर्ट सर्किट से लगी आग में 5 लोग जिंदा जल गए। मरने वालों में एक बच्चा, तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल है। मृतकों में दो महिलाएं एक बच्चा शिमला के हैं। ये श्री राम दीपक कुमार स्वीट्स शॉप राम मंदिर शिमला के बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक सोनी क्लॉथ हाउस के मालिक नरेंद्र सोनी उनकी पत्नी, बहन, बहन की बहू और पोते की इस हादसे में मौत हो गई। मृतकों में तीन लोग शिमला के हैं जो शादी समारोह में अपनी बुआ के घर आए थे। हादसा सुबह करीब साढ़े चार बजे का बताया जा रहा है।
मंडी के उपायुक्त ने मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। मंडी के एडीएम को जांच का जिम्मा दिया गया है। उन्हें सात दिन में हादसे की रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। घर पर शादी समारोह चल रहा था। परिवार के लोग बारात वापिस लेकर घर पहुंचे थे।
आज सोमवार को रिसेप्शन पार्टी रखी गई थी। बताया जा रहा है कि घर में रखे सिलेंडर में आग लगने से यह हादसा हुआ। वहीं परिजनों ने फायर ब्रिगेड पर लेटलतीफी का आरोप भी लगाया है।