जौनपुर। योगी सरकार द्वारा प्रदेश की सत्ता संभालते ही गोकशी पर रोक लगाने को प्राथमिकता दी गई थी लेकिन जौनपुर में प्रतिबंधित जानवरों के मारने का धंधा बदस्तूर जारी था अब जब इसकी जानकारी पुलिस और प्रशासन को हुई तो प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ गांव में छापेमारी कि। छापेमारी के दौरान पुलिस ने गोकशी के अड्डे से पचासों जीवित गाय एवं बैल बरामद किया साथ ही 07 कुंतल गो-मांश, तराजू व काटने के औजार बरामद किया है। पुलिस की छापेमारी से गांव में हड़कंप मच गया। गोकशी करने वाले युवक पुलिस को देखकर फरार हो गए मौके से पुलिस ने घर की 6 महिलाओ सहित एक आदमी को हिरासत में ले लिया। विदित हो कि शाहगंज थाना क्षेत्र में अक्सर ऐसे मामले सामने आते रहते है लेकिन इस पर बड़ी कार्रवाई करने की जरुरत है।
आपको बता दे ताजा मामला शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के उसरहटा गांव का हैं जहाँ कई घरों के अंदर गोकशी का काला धन्धा लंबे समय से चल रहा था। छापेमारी में एसडीएम, पशु चिकित्सक, नायब तहसीलदार मौके पर गये इस दौरान कोई अप्रिय घटना ना हो इसलिए कई थानों की फोर्स और भारी संख्या में पीएसी तैनात किया गया। पुलिस द्वारा पूरे गांव में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है कि और कहाँ कहाँ इस तरह का धंधा चल रहा है।
इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक शहर ने बताया कि इस समय पुलिस गोकशी के विरुद्ध एक अभियान के तहत कार्रवाई कर रही है थाना शाहगंज के ऊसरहटा गांव में यह सूचना मिली थी कि वहाँ गायों को छुपाकर रखा गया है और उनको काट कर बेचने के लिए भेजा जा रहा है। मौके से 35 गाय और भारी मात्रा में कटा हुआ मांस बरामद है। यह जानकारी मिलने पर प्रभारी निरीक्षक शाहगंज और थाना प्रभारी खुटहन को भेजा गया है मौके पर भारी पुलिस बल भेजा गया है एक प्लाटून पीएसी और महिला पुलिस भी भेजी गई है मौके पर सीओ और मजिस्ट्रेट को भी भेजा गया है। घरों को सर्च किया जा रहा है पुलिस को देख कर आरोपी भाग गए हैं ऐसी स्थिति में घर से कुछ महिलायें और एक आदमी को पकड़ा गया है। सबको सर्च किया जा रहा है सभी घरों को जहा संदेह हो रहा है उन सभी घरों की वीडियोग्राफी और फोटो ग्राफी कराई जाएगी।कोई बचेगा नही।
हिंद न्यूज टीवी के लिए जौनपुर से अभिषेक पांडे