घर के बाहर सिंचाई के लिये लगाये गये ट्यूूबेल के बाहर पानी की टंकी में गिरकर एक मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। हरैया थाना एरिया के रमवापुर गांव मे दो साल के अंशु की मौत से पुरा परिवार गमगीन है। अंशु अपने दोस्तो को साथ लुका छिपी का खेल खेल रहा था। तभी अंशु पानी के टंकी मे छिपने का प्रयास करने लगा, और उसका पैर फिसल गया जिससे अंशु पानी से भरी टंकी मे गिर गया। एक घंटे तक अंशु की खोजबीन उसके दोस्त करते रहे कभी एक बच्चे की नजर टंकी पर पडी जहां अंशु का शव तैर रहा था।
लोगों को जैसे ही घटना की जानकारी हुई वे मौके पर भागे और अंशु के शव को बाहर निकालकर स्थानीय डाक्टर के पास लेकर पहुंचे जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। अंशु के पिता किसान है और जब घटना हुई जब वे खेत मे काम कर रहे थे। वापस आकर देखा तो उनका बेटा उनसे बहोत दूर जा चुका था। अंशु के परिजनो ने बताया कि खेल खेल मे अंशु की मौत हो गई। घर के बाहर ही पानी की छोटी सी टंकी बनाकर उसका लोग नहाने में प्रयोग किया करते थे। मगर उन्हे यह नही पता था कि अंशु के लिये पानी की टंकी मौत की वजह बन गई, बहरहाल परिजनो ने अंशु के शव को बिना पोस्टमार्टम कराये ही गांव के बाहर दफन कर दिया।
हिंद न्यूज टीवी के लिए बस्ती से सतीश श्रीवास्तव