यूपी के गोरखपुर में इस समय लोकसभा उपचुनाव का दौर चल रहा है, जिसमें सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए पुरे जोरो शोरों मेहनत कर रही हैं , और इसी कोशिश में बीजेपी के राष्टीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला भी गोरखपुर पहुंचे । जहां उन्होने एक प्रेस कांफ्रेस कर योगी सरकार की जमकर तारीफ़ करते हुए लोकसभा के प्रत्याशी को लेकर कहा की, दोनों लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित है । इसी के साथ उंहोने यह भी कहा कि कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त उत्साह है, जिस तरह से दोनों चुनाव में समान्य कार्यकर्ता को प्रत्याशिता मिली है, साथ ही उन्होने गोरखपुर के उपचुनाव प्रत्याशी उपेन्द्र दत्त शुक्ल के बारे में बताया की उपेंद्र दत्त शुक्ला पिछले तीन दशकों से सांगठनिक संघर्ष में लगातार रहे है, आपातकाल से लेकर जितने भी आन्दोलन हुए, उनका सहयोग रहा है, क्षेत्रिय अध्यक्ष तक की जिम्मेदारी को भी उन्होंने जिम्मेदारी से निभाया है । योगी सरकार की बड़ाई करते हुए प्रेम शुक्ला ने कहा की, उत्तर प्रदेश में लोग निवेश के नाम पर इसलिए कतराते थे, क्योकि वहां कानून व्यवस्था ठीक नहीं है, सरकार संरक्षित माफिया राज चलता है, लेकिन यह पहली बार हुआ है, जब यूपी से गुंडे पलायन कर रहे है, या सरनागत हो रहे है, किसी जमाने में किसी एक गुंडे के नाम पर जिला पहचाने जाते थे, अब गुंडे के नाम पर पहचाने के बजाय उस जिले के पैदावार के नाम पर पहचाना जा रहा है, जैसे अमेठी को अचार के नाम से, तो वहीं फरुखाबाद को आलू के प्रोडक्ट के नाम से पहचान दिलाने का प्रयास हो रहा है।