You are here
Home > slider > मध्य प्रदेश- बदरा गांव में आज एक किसान की हार्ट अटैक से मौत

मध्य प्रदेश- बदरा गांव में आज एक किसान की हार्ट अटैक से मौत

Share This:

जिले के पथरिया विकासखण्ड के बदरा गांव में आज एक किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गयी, खाद बीज और सुखा राहत की राशि नही मिलने के कारण मृतक मनोहर साहू गांव के अन्य किसानों के साथ अपनी कई मांगो को लेकर आज मंगलवार को जिला कलेक्टरेट का घेराव करने जा रहे थे, वही किसानों के आंदोलन को देखते हुए जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी गांव पहुंच कर समझा की कोशिश कर रहे हैं,

इस बीच मृतक किसान और अधिकारियों के बीच खाद बीज को लेकर बहस हुआ जिसके बाद नाराज किसान अपने घर गया इसी दौरान मृतक मनोहर साहू की तबियत बिगड गयी और घर पहुँचते उसकी मौत हो गयी, वही घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने गांव में ही हंगामा करना शुरू कर दिया,और प्रशासन को इस पूरे मामले का दोषी मानते हुए तत्काल मुआवजे की मांग करने लगे वही घटना की जानकारी लगते ही कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला सहित कई कांग्रेसी नेता भारी संख्या में पहुंचकर किसानों के आंदोलन को सही बताया साथ ही मृतक किसान के परिजनों को मुवावजा राशि की मांग करने जिला के कलेक्टर से मिले और ज्ञापन सौंपा साथ ही मांग पूरी नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दिया है,

 

वही जिले के कलेक्टर ने इस मामले में बताया कि किसान की मौत सामान्य रूप से हुई है, और विपक्ष के द्वारा लगाए गए आरोपो को निराधार बताया साथ ही मृतक के परिजनों को शासन के नियमानुसार सहायता राशि उपलब्ध कराया जाएगा इस दौरान बिलासपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला,मुंगेली जिलाध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्रिय, पूर्व जिलाध्यक्ष दुर्गा बघेल,ब्लॉक अध्यक्ष राकेश पात्रे,जिला प्रवक्ता अरविंद वैष्णव, जिला महामंत्री संजय यादव,हेमेन्द्र गोस्वामी, रूपलाल कोशरे,पार्षद सोम वर्मा,पार्षद असलम खान,परवेज अख्तर, राजा माणिक मौजूद रहे

हिन्द न्यूज टी वी के लिए नीलकमल ठाकुर

Leave a Reply

Top