जालौन की सिरसकलार पुलिस को आपरेशन आल-आउट के तहत बड़ी सफलता मिली है। पिछले 6 साल से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश जय सिंह को गिरफ्तार किया है, जो 6 सालों से नाम बदलकर इटावा में रह रहा था। गिरफ्तार बदमाश के पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुये है। आरोपी के खिलाफ जनपद के अलग-अलग थानों में संगीन मामले दर्ज है।
जालौन के एसपी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने पुलिस कार्यालय में खुलासा करते हुये बताया कि सिरसाकलार पुलिस ने ग्राम न्यायामतपुर रोड से जय सिंह को गिरफ्तार किया है जिसके ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित था इसके अलावा वह पिछले 6 साल से फरार चल रहा था। एसपी ने बताया कि जय सिंह सिरसाकलार के कोडा किर्राही का रहने वाला है। जिसने मई 2012 में अपने 5 साथियों के साथ मिलकर कोंच कोतवाली क्षेत्र के तीतरा खलीलपुर निवासी राजकुमार समाधिया का उरई से अपहरण कर लिया था और उसके बदले में 30 लाख रुपये की मांग की थी लेकिन मांग पूरी न होने पर उसकी हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने जय सिंह के 5 साथियों को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन यह पुलिस पर फायरिंग करते हुये फरार हो गया था। जिसके ऊपर बाद में 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। लेकिन इसे आज गिरफ्तार कर लिया है।
जालौन के एसपी अमरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि यह गिरफ्तार होने से पर पहले इटावा में अपना नाम बदलकर रहने लगा था। इटावा में इसने अपना नाम इसरार मोहम्मद उर्फ श्याम रख लिया था और एक मुस्लिम महिला से शादी भी कर ली थी जिससे इस पर कोई शक न कर सके लेकिन इसकी गिरफ्तारी आज हो गई है और पुलिसको निश्चित ही बड़ी सफलता मिली है। एसपी अमरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि इसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है और इसका भाई भी बड़ा हिस्ट्रीशीटर रहा है और वह भी जेल में है। उन्होने बताया कि जो इनाम जय सिंह पर घोषित था वह पुलिस को दिया जायेगा।
जालौन से हिन्द न्यूज के लिए विक्की प्रजापति