You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > गाजियाबाद, शामली से दिल्ली जा रही एक पैसेंजर ट्रेन में कस्टम विभाग के कर्मचारी की मिली लाश

गाजियाबाद, शामली से दिल्ली जा रही एक पैसेंजर ट्रेन में कस्टम विभाग के कर्मचारी की मिली लाश

Share This:

शामली से दिल्ली जा रही एक पैसेंजर ट्रेन में  कस्टम विभाग के कर्मचारी की लाश मिली है। गाजियाबाद के लोनी रेलवे स्टेशन के पास जब ट्रेन रुकी,  तब लाश का पता चला।  मौत का कारण साफ नहीं है । लेकिन कस्टम विभाग के कर्मचारी की मौत के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं । चलती ट्रेन में कौन है, कस्टम कर्मचारी की मौत का जिम्मेदार। इस सवाल का जवाब पोस्टमार्टम के बाद साफ होगा।

शामली से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन में शव मिलने के बाद दहशत फैल गई ।पैसेंजर ने पुलिस को सूचना दी तो रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। और लाश को ट्रेन में से उतारा गया। पहचान करने पर पता चला कि शामली के रहने वाले अजय कुमार की लाश है, जो दिल्ली में एयरपोर्ट पर कस्टम कर्मचारी थे। शनिवार और रविवार को वह अपने घर शामली जाया करते थे । दिल्ली से ही ट्रेन लिया करते थे

बताया जा रहा है कि कल तक वह अपनी ड्यूटी पर ही थे। और संभावना जताई जा रही है कि आज सुबह वह ट्रेन में अपने घर जाने के लिए बैठे होंगे ।लेकिन हैरत की बात यह है कि उनकी लाश शामली से दिल्ली आने वाली ट्रेन में मिली है। सवाल यह खड़ा हुआ है, कि वह दिल्ली से शामली कब गए , इसकी जानकारी परिवार को नहीं है । यही नहीं अजय कुमार ने वापस दिल्ली जाने वाली ट्रेन क्यों पकड़ी होगी ? इसका जवाब भी किसी के पास नहीं है। अजय की जेब से ₹27000 की नकदी और कुछ कागजात और मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

रेलवे पुलिस ने डेडबॉडी का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की सही वजह साफ होगी। सभी के जेहन में एक सवाल है कि अगर यह हार्टअटैक भी है, तो परिवार को बिना बताए शामली जाकर वापस लौटने की वजह क्या थी, कहीं  रास्ते मे उनके साथ कुछ ऐसा तो नही हुआ, जो किसी के सामने नहीं आ रहा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट इस मामले में अहम भूमिका निभा सकती है। अजय की लाश पर किसी तरह का कोई चोट का निशान नहीं पाया गया है।

गाजियाबाद से हिन्द न्यूज टी वी के लिए रमन शर्मा

Leave a Reply

Top