उत्तर प्रदेश की एक और जेल में एक और हत्या की प्लानिंग बन रही थी ।इस बार मामला शामली जेल का था। हत्या के लिए कार्बाइन भी आ चुकी थी। और आधुनिक हथियार आ चुके थे। लेकिन उससे पहले ही गाजियाबाद की क्राइम ब्रांच ने मामले में पर्दाफाश कर दिया। जेल में बैठा नामी बदमाश सुंदर भाटी यह प्लानिंग कर रहा था। मामले का जब पर्दाफाश हुआ, तो 1 लाख का इनामी बदमाश और 50 हज़ार का इनामी बदमाश गिरफ्तार हुए। पूरी वारदात को अंजाम देने के लिए जिसको कॉन्ट्रैक्ट मिला था, उसका नाम था मूंछ । क्या है पूरा मामला ,देखिए इस रिपोर्ट में
गाजियाबाद में पकड़ा गया है मूछ वाला गुंडा। जी हां इसका नाम है अमर सिंह उर्फ मूछ। इस पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने ₹100000 का इनाम रखा हुआ था। और पिछले लंबे समय से यह पुलिस की आंखों में धूल झोंकता रहा था । उत्तर प्रदेश के मेरठ के सरधना का रहने वाला है अमर सिंह उर्फ मूछ । यह मुख्य रूप से सुंदर भाटी गैंग के लिए काम करता है।। अब तक न जाने कितनी हत्याएं कर चुका है, इसका रिकॉर्ड खुद इसके पास नहीं है। लेकिन इस बार जो कांड करने वाला था, वह बेहद चौंकाने वाला है। बागपत जेल में हुई मुन्ना बजरंगी की हत्या को अभी लोग भूल भी नहीं पाए हैं, कि उत्तर प्रदेश के शामली जेल में हत्या की प्लानिंग बना रहा था, अमर सिंह उर्फ मूछ । इसके पीछे जेल में ही बैठे सुंदर भाटी के होने का शक है। गाजियाबाद में क्राइम ब्रांच ने राज नगर एक्सटेंशन में अमर सिंह उर्फ मूछ को उसके 50000 के इनामी शातिर बदमाश डीके और धर्मेंद्र के साथ गिरफ्तार कर लिया है। मामले में तीन और बदमाश अर्पित, अनुज और कुलदीप भी पकड़े गए हैं। पूरी प्लानिंग क्या थी,
आपको पूरा मामला बता देते हैं। दरअसल पकड़े गए, बदमाशों में से अर्पित के पिता विक्की की कुछ समय पहले हत्या कर दी गई थी। अर्पित के पिता के हत्यारे शामली जेल में बंद है। अर्पित ने उनसे बदला लेने की ठानी थी ।और इसीलिए अमर सिंह उर्फ मूछ के साथ मिल गया था। अमर सिंह उर्फ मूछ की बात करें, तो बीते साल ग्रेटर नोएडा में बीजेपी नेता शिवकुमार की हत्या में अमर सिंह उर्फ मूछ का ही हाथ था । अर्पित और अमर सिंह जब मिले, तो इनके साथ डीके और धर्मेंद्र शामिल हो गया। दो और साथियों कुलदीप और अनुज को साथ मिलाया। और अत्याधुनिक हथियारों को इकट्ठा किया गया। इसके लिए एनसीआर में लूटपाट भी की गई। कुछ ऐसी माउजर भी इकट्ठी की गई, जो जेल में आसानी से जा सके। बस प्लानिंग चल रही थी, और यह लोग बीती शाम उत्तर प्रदेश के शामली की तरफ जा रहे थे। लेकिन राज नगर एक्सटेंशन में जैसे ही पुलिस ने इन को रोका, यह फरार होने लगे। मुठभेड़ हुई, और उसके बाद पांचों की गिरफ्तारी हो गई । अमर सिंह उर्फ मूंछ ने अपना नाम के आगे मूंछ इसलिए लगाया था, क्योंकि वह बड़ी मूछें रखता है। और क्राइम की दुनिया का बेताज बादशाह बनना चाहता है । और खुद का नाम मूंछ संबोधित कराना वह काफी पसंद करता है।
पुलिस अधिकारी अब इस बात की जांच की बात कह रहे हैं कि शामली जेल में अंदर जाने के लिए इनका प्लान क्या था ।कैसे यह हथियार को अंदर दाखिल करा देते। कहीं जेल प्रशासन का कोई शख्स उनके साथ तो नहीं मिला हुआ था। यह तमाम चीजें हैं ,जो जांच का विषय है ।लेकिन एक लाख के इनामी बदमाश अमर सिंह उर्फ मूछ और ₹50000 के इनामी बदमाश धर्मेंद्र उर्फ डीके के अलावा उनके साथियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उम्मीद है, कि पश्चिमी यूपी में क्राइम पर लगाम लग पाएगी।
गाजियाबाद से हिन्द न्यूज के लिए रमन शर्मा