इस्लामाबाद। मनी लांड्रिंग के आरोप में सजा पाए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम के केस पर सुनवाई जेल के अंदर ही होगी। इस पर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने कड़ा एतराज जताया है।
पार्टी का कहना है कि जेल के अंदर केवल आतंकवादियों के मामलों में सुनवाई होती है। यह बहुत ही गलत बात है। आप देशवासियों को क्या संदेश देना चाह रहे हो। जब मियां नवाज साहब को लाहौर लाया गया तो सभी लोग सड़कों पर थे, सभी लोग एयरपोर्ट के बाहर मार्च पास्ट कर रहे थे। उन्हें लाया नहीं गया था, वो खुद आए थे। अपने पूरे राजनीतिक जीवन भर में मैंने ऐसी रैली कभी नहीं देखी।
गौरतलब है कि मियां नवाज शरीफ और उनकी बेटी पर एवेनफील्ड के मामले में नवाज शरीफ को दस साल की और बेटी मरियम को सात साल की सजा सुनाई गई है। 25 जुलाई को पाकिस्तान में आम चुनाव होने जा रहे हैं। इस बार पार्टी की हालत बहुत अच्छी नहीं थी। पाकिस्तान में पीटीआई चीफ इमरान खान की स्थिति काफी मजबूत थी, लेकिन मियां नवाज के इस इमोशनल गेम के बाद माना जा रहा है कि पार्टी की स्थिति काफी मजबूत हो जाएगी।