भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रामशकल, राकेश सिन्हा, रघुनाथ मोहपात्रा और सोनल मानसिंह को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है।
राकेश सिन्हा एक लेखक और स्तंभकार है। इसके साथ ही वो दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं। राकेश सिन्हा टीवी डिबेट में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारक के तौर पर जाते रहे है। वहीं रामशकल किसानों के नेता हैं साथ ही वे उत्तर प्रदेश में दलितों के लिए काम करते हैं। अगर रघुनाथ महापात्रा की बात करें तो वे एक मूर्तिकार हैं और सोनल मानसिंग क्लासिकल डांसर हैं।
सरकार ने इन सभी नामों का चुनाव कर राष्ट्रपति के पास भेजा था जिसके बाद कोविंद ने इन नामों पर अपनी मुहर लगा दी। यहां यह बात खास हैं कि इस बार फिल्म जगत से किसी भी हस्ती को राज्यसभा नहीं भेजा गया है। इन चारों हस्तियों की बात करें तो ये चार अलग-अलग राज्यों से हैं और ये अपने-अपने क्षेत्र में विख्यात हैं। इससे पहले कपिल देव के नाम की चर्चा थी कि वो राज्यसभा जा सकते हैं।