You are here
Home > slider > लाहौर पहुंचते ही गिरफ्तार हुए नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम

लाहौर पहुंचते ही गिरफ्तार हुए नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम

Share This:

भ्रष्टाचार के एक मामले में दोषी करार दिये जाने के बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम को देर रात लाहौर के अल्लामा इकबाल हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया।  पाकिस्तान के भ्रष्टाचार निरोधक निकाय के अधिकारी, शरीफ और उनकी बेटी को हिरासत में लेने के लिए हवाई अड्डे पर मौजूद थे। आपको बता दें कि दोनों को छह जुलाई को लंदन में चार आलीशान फ्लैटों की मिल्कियत से जुड़े एवेनफील्ड संपत्ति मामले में दोषी ठहराया गया था। शरीफ (68)और उनकी बेटी मरियम (44) को एक जवाबदेही अदालत ने क्रमश: दस और सात साल की कैद की सजा सुनायी है। जबकि इसी मामले में नवाज शरीफ के दामाद मोहम्मद सफदर को  एक साल की सजा सुनायी गयी है।

आज नवाज शरीफ को एनएबी कोर्ट में नवाज शरीफ को पेश किया जाएगा। अभी नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम शरीफ को रावलपिंडी स्थित अदियाला सेंट्रल जेल में रखा गया हैं। गौरतलब हो कि  नवाज जब लंदन से चले थे तब उन्हें भी पता था कि वो पाकिस्तान पहुंचते ही गिरफ्तार हो जाएेगें। लेकिन फिर भी उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसके पीछे पॉलिटिकल पंडितों का मानना हैं कि यह कदम चुनावों के मद्देनजर लिया गया हैं।

Leave a Reply

Top