You are here
Home > slider > मथुरा – बिजली चोरी पकड़ने गई टीम को मिली तबादले की धमकी

मथुरा – बिजली चोरी पकड़ने गई टीम को मिली तबादले की धमकी

Share This:

प्रदेश मे बिजली चोरी के खिलाफ अभियान को जिले भर मे चलाया जा रहा हैं। मथुरा मे दक्षिणांचल विधुत विभाग के अधिकारीयों ने एक करोड रुपये की बिजली चोरी पकडी गयी। बिजली विभाग के अधिकारीयों ने मील मालिक के खिलाफ धमकाने और बिजली चोरी का मामला हाईवे थाने मे दर्ज करा दिया है। बताया जा रहा है कि मैसर्स किसान फ्लोर फूड एन्ड मील मे बिना कनेक्शन से 64 किलोवाट की कैबिल से बिजली चोरी की जा रही थी। गोवर्धन विधुत विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारकर कार्यवाही की और मथुरा एक करोड रुपये की बिजली चोरी का मामला सामने आया।

आपकों बता दे कि हाईवे थाना क्षेत्र उसपार मे मैसर्स किसान फ्लोर एंड मील मे 64 किलोवाट की बिजली चोरी की जा रही थी। बिजली विभाग अधिकारीयों की गोपनीय सूचना के तहत मील मे छापा मार कार्यवाही की गयी। कार्यवाही के दौरान मील मालिक ने विधुत विभाग के अधिकारीयो स्थानातरण करने और मारने की धमकी दी गयी थी अधिकारीयो ने मौके पर लगे ट्रांसफार्मर से 64 किलोवाट की कैबिल डालकर बिजली कनेक्शन चल रहे थे। पुलिस ने मील मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही की जा रही है।

हिंद न्यूज टीवी के लिए मथुरा से राहुल खरे

Leave a Reply

Top