You are here
Home > breaking news > ‘हिंदू पाकिस्तान’ वाली टिप्पणी पर आलोचना झेल रहे थरूर ने कहा, ‘कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का…

‘हिंदू पाकिस्तान’ वाली टिप्पणी पर आलोचना झेल रहे थरूर ने कहा, ‘कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का…

Share This:

नई दिल्ली। अपने ‘हिंदू पाकिस्तान’ वाली टिप्पणी पर आलोचना झेल रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने आलोचना का जवाब देते हुए शुक्रवार को कहा कि ‘कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना’। यह उन्होंने किशोर कुमार के गीत को ट्वीट करते हुए अपने एकाउंट पर लिखा है-


बता दें, शशि थरूर को सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस पर उन्होंने ने 1971 के हिट बॉलीवुड फिल्म ‘अमर प्रेम’ के गीत को ट्वीट किया, जिसे महान गायक किशोर कुमार ने गाया था।

गौरतलब है कि गुरुवार को शशि थरूर ने कहा था कि अगर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 2019 लोकसभा चुनाव जीत जाती है तो वह एक ‘हिंदू पाकिस्तान’ के गठन की स्थिति पैदा करेगी। यह संविधान को बदलने का प्रयास करेगी। जिस तरह का व्यवहार पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों यानि हिंदुओं के साथ होता है, उसी तरह का व्यवहार हिंदुस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ यानि मुस्लिमों और ईसाइयों के साथ होगा।

तिरुवनंतपुरम में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थरूर ने कहा, “यदि वे (बीजेपी) लोकसभा में दोहराएंगे तो हमारे लोकतांत्रिक संविधान के रूप में हम समझेंगे कि यह जीवित नहीं रहेगा, क्योंकि उनके पास भारत के संविधान को अलग करने और एक नया संविधान लिखने के लिए आवश्यक सभी तत्व मौजूद होंगे। एक नया व्यक्ति हिंदू राष्ट्र के सिद्धांतों को स्थापित करेगा, जो अल्पसंख्यकों के लिए समानता को हटा देगा, जो एक ‘हिंदू पाकिस्तान’ बनेगा।

थरूर के बयान में कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी से माफ़ी मांगने के लिए बीजेपी के साथ विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने मांग की है।

हालांकि कांग्रेस ने इससे पल्ला झाड़ते हुए कहा कि यह उनका निजी बयान है और पार्टी का इससे कोई लेना -देना नहीं है। कांग्रेस प्रवक्ता शेरगिल ने कांग्रेस नेताओं को सोच-समझकर कुछ बोलने के लिए नसीहत भी दी है। वहीं कांग्रेस के दूसरे प्रवक्ताओं ने थरूर के बयान को निजी बताते हुए कहा कि इसका जवाब शशि थरूर ही दे सकते हैं।

Leave a Reply

Top