IND vs ENG: कुलदीप यादव 12july यानी की कल अंग्रेजों पर कहर बरसाते नजर आए। कुलदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज पहले मुकाबले में करियर की शानदार गेंदबाजी की। जिससे ट्रेंट ब्रिज में अच्छी शुरुआत के बावजूद मेजबान टीम 268 रनों पर सिमट कर रह गई।
कुलदीप ने अपने करियर में पहली बार एक ही मैच में 6 विकेट लिये है। उन्होंने ने 25 रन दिये और छह विकेट हासिल की। इंग्लैंड की सरजमीं पर भारत के छह विकेट चटकाने वाले वह पहले स्पिनर खिलाड़ी है।
इसके साथ ही कुलदीप ने कलाई का जादू दिखाकर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर के तौर पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी ( 6/25) का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ‘ब्रैड हॉग’ के नाम था।
कुलदीप भारत के 9वें गेंदबाज है, जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल मैच में छह विकेट चटकाए है।