You are here
Home > slider > गाजियाबाद में वर्दी वाले गुंड़े से बच गई महिला, हेलपर ने बचाई इज्जत

गाजियाबाद में वर्दी वाले गुंड़े से बच गई महिला, हेलपर ने बचाई इज्जत

Share This:

अगर आप महिला हैं और गाजियाबाद में रहती हैं तो सावधान हो जाइए हो सकता है। आप के कागजात की वेरिफिकेशन के लिए आया पुलिसकर्मी आपसे अनुचित मांग कर दे। यह हम नहीं कह रहे यह गाजियाबाद के सबसे पॉश इलाके इंदिरापुरम में रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए उसके आरोप के बाद गाजियाबाद एसएसपी ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया है।

गाजियाबाद के पॉश इलाके इंदिरापुरम में रहने वाली एक महिला ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर एक संगीन आरोप लगाया है, कि उसके पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए एक दरोगा ने उन से बेहद अनुचित मांग कर दी। इस मांग के बाद महिला सहम गई और उसने अपने हेल्पर को अपने पास बुला लिया। हालांकि गनीमत रही कि दरोगा उस महिला के साथ कुछ गलत नहीं कर पाया।

लेकिन दरोगा के जाने के बाद उस महिला ने अपना दर्द सोशल मीडिया पर शेयर किया तो हजारों लोग उसको हमदर्दी दिखाने में लग गई। पुलिस ने भी सोशल मीडिया का संज्ञान लेते हुए दरोगा को तुरंत सस्पेंड कर दिया है।मामला दरसल बृहस्पतिवार की दोपहर का है जिस समय दरोगा एक महिला के पासपोर्ट की वेरिफिकेशन के लिए उसके घर पहुंचा महिला का आरोप है, कि वेरिफिकेशन होने के बाद दरोगा ने उनसे यह कहा कि उसने उनका काम कर दिया है, अब वह उसका काम कर दे महिला ने कहा कि मैं मतलब नहीं समझी।

तो दरोगा ने कहा कि आ गले लग जा इसके बाद महिला बेहद डर गई और उसने सोशल मीडिया पर जो अपना दर्द शेयर किया है, उसके मुताबिक उसने अपने हेल्पर को बुलाया और यह कहा कि जब तक पुलिसवाला बाहर ना जाए उसके साथ ही रहे। उसने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया उसके बाद यूपी पुलिस और गाजियाबाद SP ने दरोगा को तुरंत सस्पेंड कर दिया है और उसकी जांच IPS अधिकारी को दे दी है।

हिन्द न्यूज टीवी के लिए गाजियाबाद से रमन शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Top