You are here
Home > slider > करंट लगने से हुई युवक की मौत, परिजनों ने पुलिस पर शव को गायब करने का लगाया आरोप

करंट लगने से हुई युवक की मौत, परिजनों ने पुलिस पर शव को गायब करने का लगाया आरोप

Share This:

जौनपुर मडियाहू कोतवाली थाना क्षेत्र  के नगर गौशाला पर स्थित आकाश आइसक्रीम फैक्ट्री के वैन चालक तालिब 19 वर्ष  निवासी कमीरपटी बारीगांव की करंट लगने से मौत हो गई। वैन चालक तालिब वैन में रखे डीप फ्रीजर को चार्ज होने के बाद हटाने जा रहा था कि वैन में करंट आने से उसकी मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

घटना की जानकारी जब वैन चालक के परिजनो को हुई तो घर मे कोहराम मच गया। घर वालो ने फैक्टरी संचालन और पुलिस पर शव को गायब करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली के सामने जाम लगा दिया। घटना से गुस्साए परिजन रोड पर लेट गये और शव की मांग करने लगे। परिजनों का आरोप हैं कि घटना के बाद लड़के के मौत के बारे में परिजनों को इसकी कोई सूचना नही दि गई और परिजनों ने कहा कि लड़के का शव कहा है इसका भी पता नहीं चल रहा है, इन लोगो ने शव को गायब कर दिया है।

घंटे भर बाद मौके पर पहुंचे  कोतवाल संतोष दीक्षित के समझाने पर परिजन सड़क से उठे और एफआईआर दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दि। पुलिस ने फैक्ट्री संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया तब जाकर जाम समाप्त हुआ पुलिस मामले के छानबीन करने में जुट गई है।

हिंद न्यूज टीवी के लिए जौनपुर से अभिषेक पांडे

Leave a Reply

Top