उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक बार फिर से कुत्तों का आंतक देखने को मिला हैं। सीतापुर के महबूाबाद और तम्बौर क्षेत्र में सात बच्चों सहित 10 लोगों को घायल कर दिया। कुत्तों के हमलों में 3 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें बाद में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिसमें से एक बच्चे को बाद में ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया।
बरेली के सीबींगज क जंगलों में मीरगंज निवासी एक बच्चें को आदमखोर कुत्तों खा गए। बरेली में 10 वर्षिय बालक को मारा: मारगंज क्षेत्र के गांव मोहम्मद गंज के ओमप्रकाश की पत्नी गुड्डी सीबींगंज में घरों में मेड का काम करती हैं। इस दौरान उसका 10 वर्ष का बेटा रितिक भी उसके साथ रहता हैं। मंगलवार को जब मां घर में काम कर रही थी उस दौरान दोपहर में रितिक जंगल में बने मंदिर पर हो रहे कीर्तन में प्रसाद लेने गया। जब वो वहां से लौच रहा था तो वो रास्तें में जंगली कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। कुत्ते बच्चे के पेट, पैर और सिर का मांस नोच रहे थे। कुत्ते बालक के शरीर को गन्ने के खेतों में खीचकर ले जा रहे थे तभी वहां से गुजर रहे लोंगों ने कुत्तों को भगाया।
जब बच्चों को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।