आने वाले आम चुनावों से पहले मोदी सरकार का एक बार फिर मंत्रिमंडल में विस्तार के साथ साथ फेरबदल हो सकता हैं। सूत्रों के मुताबिक यह विस्तार 12 जुलाई को हो सकता हैं। प्रधानमंत्री यूपी के नेताओं के नाम पर ज्यादा जोर दे रहे है। सूत्रों के मुताबिक बागपत से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह का प्रमोशन तय है। सत्यपाल सिंह को कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है। इसके साथ ही एक नाम पर और चर्ता है वो है राज्यसभा सांसद कांता कर्दम की खबरों के मुताबिक उन्हें भी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। वह यूपी में पार्टी का दलित चेहरा हैं और दलितों को लुभाने के लिए उन्हें मंत्री बनाये जाने के आसार हैं। इससे पहले कांता कर्दम मेरठ की मेयर रह चुकी हैं और वह पिछला महापौर का चुनाव बसपा उम्मीदवार से हार गयी थीं।
आपको बता दें कि अगले साल हो रहे चुवानों के मद्देनजर इस फेरबदल को अहम माना जा रहा हैं। इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने तमिलनाडु में यह साफ कर दिया था कि आने वाले दिनों में एनडीए के घटक दलों के साथ साथ बाकी के दलों को भी सम्मान दिया जाएगा।