You are here
Home > slider > गाजियाबाद में पहले हुई मासूम की पिटाई, फिर पुलिस ने की लापरवाही

गाजियाबाद में पहले हुई मासूम की पिटाई, फिर पुलिस ने की लापरवाही

Share This:

गाजियाबाद के लोनी इलाके से एक 12 साल के बच्चे की बेरहम से पिटाई की गई, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। बच्चा लोनी के अशोक विहार इलाके का रहने वाला है, और बच्चे को कुछ लोग फैक्ट्री में काम करने के बहाने ले गए थे। इसके बाद बच्चे की उन लोगों ने जमकर पिटाई की।

लेकिन वीडियो में जो दिख रहा है, वो बेहद खौफनाक है। बच्चे को उल्टा लटकाकर कर पीटा जा रहा है। उस पर बेल्ट भी बरसाई जा रही हैं। पीड़ित ने पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की है। पुलिस को दी शिकायत के अनुसार फेक्टरी के किसी कारीगर का मोबाइल चोरी हो गया था।

जिसके बाद पीड़ित बच्चे पर शक जताते हुए कारीगर और उसके साथी बेरहमी पर उतर आए और बच्चे को बांधकर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। देर तक हैवानियत का दौर जारी रहा। बच्चे के चीखने की आवाजें सुन वहां के पड़ोसियों ने बच्चे को छुड़ाया।बच्चा फोम के गद्दे बनाने की फैक्टरी में काम करने गया था।

बच्चे के अनुसार तीन लोगों ने उसके साथ मारपीट की। एक बेल्ट से, दूसरा शख्स चप्पलों से, तो तीसरा लात घुसों से उसको पीटता रहा। मासूम मोबाइल चोरी से मना करता रहा लेकिन तीनों ने उसकी बात नही मानी और उसे पीटते रहे।वहीं गाजियाबाद लोनी थाने की पुलिस की लापरवाही फिर एक बार सामने आ गई।

बच्चे को लटकाकर पिटाई करने और घटना का वीडियो होने के बाद भी महज एन.सी.आर काट इतिश्री कर ली। जबकि गम्भीर धाराओं में घटना की एफ आई आर दर्ज की जानी चाहिए थी।

हिन्द न्यूज टीवी के लिए गाजियाबाद से रमन शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Top