You are here
Home > slider > सुबह को विद्यालय, शाम को मधुशाला

सुबह को विद्यालय, शाम को मधुशाला

Share This:

शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले विद्यालय पर भी अब शराब माफियाओं की नजर पड गयी है।जहां बच्चों को दिन भर शिक्षा दी जाती है,वहीं शाम के बाद ये अवैध शराब माफिया इन स्कूलों को शराब की दुकान में तब्दील कर देते है। यह मामला दमोह जिले की पथरिया तहसील से सामने आया है, जहां माध्यमिक शाला को एक शराब माफिया ने अपनी अवैध शराब दुकान बना दिया और धडल्ले से शराब का विक्रय करने लगा।

पथरिया में स्थित इग्लिश मीडियम माध्यमिक स्कूल जहां पर सुबह से लेकर शाम तक बच्चे अध्ययन कर शिक्षा ग्रहण करते हैं लेकिन शाम के बाद इस स्कूल पर नगर के ही अवैध शराब माफिया सोमेश खटीक द्वारा इस विद्या मंदिर को शराब की दुकान में बदल दिया जाता है, इस बात की जानकारी जब नशामुक्ति संगठन भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों को लगी तो उन्होने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी और शराब की दुकान पर छापा मारा गया।

शराब माफिया तो भाग गया लेकिन वहां रखी अवैध शराब इन सदस्यों ने पुलिस की मदद से पकड ली। साथ ही वहां बेसबाल के बल्ले,कुर्सियां,पानी के कुप्पे भी बरामद किए गए।ऐसा नहीं है कि स्कूल में पदस्थ शिक्षकों को इसकी जानकारी नहीं थी, बल्कि जानकारी होने के बाद भी भय के कारण इसकी शिकायत ना तो पुलिस में दर्ज करवाते थे और ना ही अपने आलाधिकारियों को इससे अवगत करवाया।

शराब माफिया के खौफ के कारण शिक्षक कुछ नहीं बोलते थे साथ ही सुबह जब स्कूल परिसर में शराब की खाली शीशी मिलती तो उसे चुपके से फिकवा भी देते थे। जब पथरिया बीआरसी से घटना में विभागीय कार्यवाही करने की बात कही गई, तो वो भी अपना पल्ला झाडते नजर आये।

शिक्षा के मंदिर में इस तरह की करतूत कहीं ना कहीं जिले पर दाग लगाती नजर आ रही हैं और इस घटना से यह सामने आ गया कि शाम के बाद जिले के शिक्षा के मंदिर भी सुरक्षित नहीं है।

हिन्द न्यूज टीवी के लिए दमोह से दीपक सेन की रिपोर्ट

Leave a Reply

Top