बिटकॉइन अब आपके बैंक खाते में एक भी रुपया नही जोड़ पाएगा। दरअसल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने किसी भी क्रिप्टोकरंसी एजेंसी से अपने संबंधों को खत्म करने के लिए भारतीय बैंकों के लिए डेडलाइन तय की थी। यह डेडलाइन गुरुवार यानी 12 july को समाप्त हो जाएगी। ऐसे में जो क्रिप्टोकरंसी ट्रेडिंग से मालामाल होने का ख्वाब देख रहे थे उनके लिए जानना जरूरी है कि इसका क्या मतलब है।
क्रिप्टोकरेंसी क्या है
आपको बता दें, कि क्रिप्टोकरेंसी एक तरह की डिजिटल मुद्रा होती है, जिसका कोई भौतिक अस्तित्व नही होता है और आमतौर पर क्रिप्टोकरेंसी के पास कोई कानूनी मान्यता भी नही है। लेकिन लोग अवैध तरीके से लेन-देन में इसका पूरा इस्तेमाल करते है। इस तरह की करेंसी को बेहद जटिल कोड से तैयार किया जाता है और इसे बनाने की प्रक्रिया काफी जटिल होती है।
बिटकॉइन क्या है
बिटकॉइन दुनिया की पहली क्रिप्टोकरेंसी है। आपको बता दें, कि बिटकॉइन की अपनी कोई पहचान नही है। यानि इसे कोई सैंट्रल बैंक नही चलाता। बिटकॉइन का निर्माण 2009 में ‘सतोषी नाकामोतो’ नाम के एक गुमनाम व्यक्ति ने किया था। बिटकॉइन का इस्तेमाल दूसरी करेंसी के बदले एक्सचेंज के रुप में या कुछ खरीदने के लिए किया जाता है। हालांकि भारत समेत दुनिया के कई देशों ने इसे मान्यता नही दी थी। हालांकि बिजनेसमैन के बीच यह काफी लोकप्रिय है।
क्रिप्टोकरंसी को लीगल करंसी बनाने के रास्ते बंद
अबतक कोई भी एक्सचेंज पर बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरंसी को खरीद सकता था। इस प्रक्रिया में एक्सचेंज से लिंक्ड बैंक अकाउंट से पैसा ट्रांसफर करना पड़ता था और उसके मुताबिक बिटकॉइंस की खरीदारी होती थी। गुरुवार के बाद से अब यह संभव नहीं होगा।
बिटकॉइन को यूज कहा-कहा कर सकते है।
बिटकॉइन से आप अॉनलाइन शोपिंग कर सकते है।
बिटकॉइन से आप दुनिया में कही भी पैसे भेज सकते है या रिसिव कर सकते है।
बिटकॉइन का इस्तेमाल आप पेमेंट करने के लिए भी कर सकते है।
बिटकॉइन से आप कुछ भी खरीद या बेच सकते है।
लोन नहीं मिलेगा
एक्सचेंज्स या क्रिप्टोकरंसी कंपनियों को अब बैंकों से कोई भी लोन नही मिलेगा। यहां तक कि उन्हें बैंकों में अपना अकाउंट खोलने तक की भी अनुमति नही होगी।
क्या है क्रिप्टोकरेंसी का भविष्य
अमेरिकी निवेश बैंक गोल्डमैन सैक्स ने अपने ग्रााहकों को पिछले हफ्ते भेजे नोट में कहा था कि क्रिप्टो करेंसी को अनदेखा नहीं किया जा सकता है. इसमें ग्रोथ की प्रबल संभावना है. भारत में क्रिप्टो करेंसी में शुरुआती कारोबार से जुड़े एमकैप क्रिप्टो करेंसी के संचालक अमित भारद्वाज के मुताबिक क्रिप्टो करेंसी का भविष्य काफी बेहतर है. अगर आप बिटकॉइन में निवेश से चूक गए हैं तो बाजार में क्रिप्टो करेंसी में निवेश के कई और विकल्प हैं. मसलन, एमकैप का मौजूदा भाव 2 डॉलर के करीब है इसके अलावा यूथेरियम क्रिप्टो करेंसी का मौजूदा भाव 300 डॉलर है. जानकारों के मुताबिक एमकैप क्रिप्टो करेंसी का भाव इस साल 50 डॉलर के पार जाने की संभावना है।
अवैध धंधों में हो रही बड़े पैमाने पर इस्तेमाल
बिटकॉइन का इस्तेमाल ब्लैकमनी, हवाला, ड्रग्स की खरीद-बिक्री, टैक्स की चोरी और आतंकवादी गतिविधियों में बड़े पैमाने पर होता है. बिटकॉइन के बढ़ते इस्तेमाल ने दुनियाभर के देशों में सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है. भारत में रिजर्व बैंक या किसी भी अन्य रेग्युलेटर ने इस वर्चुअल मुद्रा को कानूनी मान्यता नहीं दी है
वॉलिट का पैसा फंस जाएगा
जेबपे जैसे बिटकॉइन फर्म रुपये में इसकी कीमत को वॉलिट में रखने की सुविधा देते आए हैं। अगर इस पैसे को अबतक नही निकाला गया या कन्वर्ट नही किया गया तो यह फंस सकता है।
हालांकि इन सबके बावजूद यह भारत में क्रिप्टोकरंसी का अंत नही है। आरबीआई ने केवल बैंकों को क्रिप्टोकरंसी से रिश्ता रखने से रोका है। खुद क्रिप्टोकरंसी को बैन नही किया है। एक्सचेंज ट्रेडर्स के लिए Paypal के जरिए डॉलर से बिटकॉइन की ट्रेडिंग जैसे ऑप्शन दे सकते है, लेकिन इन सबसे इस प्रक्रिया की कीमत जरूर बढ़ जाएगी। ट्रेडर्स को डॉलर्स अमाउंट को बैंक में ट्रांसफर करने के लिए Paypal को कीमत अदा करनी पड़ेगी।