You are here
Home > slider > गाजियाबाद – सॉफ्टवेयर इंजीनियर से लूटपाट करने वाले 4 शातिर बदमाश गिरफ्तार

गाजियाबाद – सॉफ्टवेयर इंजीनियर से लूटपाट करने वाले 4 शातिर बदमाश गिरफ्तार

Share This:

गाजियाबाद के थाना कविनगर पुलिस ने 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं जिनके पास से लूटा गया लैपटॉप,6 मोबाइल और अवैध हथियार भी बरामद किए। इन चारों ने ही बीती 30 जून को सॉफ्टवेयर इंजीनियर से भी लूटपाट की थी।

पुलिस गिरफ्त में सर झुकाये खड़े ये 4 शातिर बदमाश दीपक, इंद्रजीत, राहुल,ओर कृष्णा, ये चारों शातिर लूटेरे हैं। बदमाश इंद्रजीत को जालंधर में एमडीपीएस एक्ट के तहत 10 साल की सजा भी हुई थी। मगर पिता की मौत में 15 दिन की पैरोल पर आया इंद्रजीत अब फरारी काट रहा था और अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया करता था।

वहीं पैरोल पर भी इंद्रजीत जुर्म की दुनिया मे काम करना चाहता था जिसके तहत ही अपने साथी, राहुल, कृष्णा, दीपक के साथ मिलकर इसने 30 जून को कविनागर के संजय नगर इलाके में सॉफ्टवेयर इंजीनियर विश्व मुंजाल को घर मे ही बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया और भाग गया। मगर वाहन चेकिंग के दौरान ये बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

पैरोल पर बाहर आये बदमाश का जुर्म की दुनिया से लगाव ये साफ दर्शता है कि जुर्म की ये दुनिया एक बार अगर किसी को अपने आगोश में लेले तो उसका इससे बाहर आना बेहद ही मुश्किल है।

हिॆद न्यूज टीवी के लिए गाजियाबाद से रमन शर्मा

Leave a Reply

Top