गाजियाबाद में कुछ समय पहले शुरू हुए एलिवेटेड रोड पर रफ्तार का नतीजा खौफनाक मौत के रूप में सामने आया है। रफ्तार के चलते इस हादसे में एक शख्स की मौत और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दें, कि ये मामला दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे की तरफ से आते समय एलिवेटेड रोड का है। बताया जा रहा है कि साहिबाबाद के रहने वाले 6 दोस्त दिल्ली से होते हुए एलिवेटेड रोड पर पहुंचे थे। सभी दोस्त Swift गाड़ी में सवार थे। रफ्तार काफी तेज थी।और इसी रफ्तार के दौरान ड्राइवर का स्टेरिंग से नियंत्रण खो गया। और तेज रफ्तार की स्विफ्ट गाड़ी एलिवेटेड रोड के डिवाइडर पर चढ़ गई।
रफ्तार इतनी ज्यादा थी, कि डिवाइडर पर चढ़ने के बाद गाड़ी कई बार पलटी और उल्टी हो गई। गाड़ी में सवार एक 22 साल के युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को साहिबाबाद के नरेंद्र मोहन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सभी घायलों का मेडिकल कराया जा रहा है, जिससे ये पता लग सकें कि कहीं 6 के 6 दोस्तों ने शराब तो नही पी रखी थी। जांच के बाद हादसे के सही कारणो का पता चल पाएगा।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए गाजियाबाद से रमन शर्मा