You are here
Home > slider > दारोगा भर्ती दौड़ में कंडेरा के अंकित अहलावत की मौत, दर्जन से ज्यादा बेहोश

दारोगा भर्ती दौड़ में कंडेरा के अंकित अहलावत की मौत, दर्जन से ज्यादा बेहोश

Share This:

अलीगढ़ जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान दौड़ के बाद एक कांस्टेबल की मौत हो गई। वहीं गर्मी व धूप की वजह से 15 से अधिक अभ्यर्थी बेहोश हो गये। जिन्हें दीन दयाल उपाध्याय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  इनमें एटा, हाथरस, आगरा, मैनपुरी आदि जिलों के रहने वाले हैं। इनमें दो को जेएन मेडिकल कालेज रैफर कर दिया गया है। वहीं दोपहर बाद तबियत बिगड़ने पर वरुण ट्रॉमा सेंटर में बागपत के एक अभ्यर्थी अंकित अहलावत की मौत हो गई।

अलीगढ़ के 38वीं वाहनी पीएसी में आरक्षी व दारोगा पद के लिए पिछले तीन दिन से भर्ती प्रक्रिया चल रही है। शनिवार को दौड़ कराई गई। दौड़ के दौरान गर्मी के चलते 15 की हालत बिगड़ गई। दौड़ते समय एक के बाद एक जमीन पर हांफते हुए गिर गए। इसे देख अधिकारियों में खलबली मच गई। आनन-फानन इन्हें दीनदयाल संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। इनमें मैनपुरी के राहुल कुमार, अलीगढ़ के रोहित चौधरी, हाथरस के सुमित, एटा के आकाश, आगरा के मनीष कुमार व आनंदवीर सिंह, बागपत के कुहेब अहमद, अंकित उर्फ अंकुर अहलावत, मथुरा के सौरभ, हापुड़ के जुगेंद्र पाल, गौरव, प्रिंस व सचिन आदि सहित पंद्रह अभ्यर्थी शामिल हैं ।

दोपहर बाद पुलिस भर्ती दौड़ में बेहोश हुए अंकित उर्फ अंकुर अहलावत पुत्र स्व. रामपाल निवासी गांव कंडेरा थाना रमाला जिला बागपत की हालत ज्यादा बिगड़ गई। आनन-फानन में अंकुर अहलावत को वरुण ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर  एसएसपी वरुण ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और मृतक के बारे में  जानकारी ली। अंकित मेरठ में छठी बटालियन में कांस्टेबल के पद पर तैनात था, और दरोगा के भर्ती के लिए अलीगढ़ के पीएसी मैदान में दौड़ लगाने आये थे। लेकिन दौड़ लगाने के बाद अंकित की हालत बिगड़ गई।  बताया जा रहा है कि ग्रांउड पर करीब 5 किलोमीटर के चक्कर लगाये जाते है।   बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में 3307 पदों पर दरोगाओं की भर्ती होनी है। इसके लिए होने वाली शारीरिक मानक परीक्षा फैजाबाद, अलीगढ़, सीतापुर, फतेहपुर में चल रही है।

हिंद न्यूज टीवी के लिए अलीगढ़ से अजय कुमार

Leave a Reply

Top