दमोह जिले के पथरिया थाना क्षेत्र के बेलखेडी ग्राम में सुनार नदी से अवैध रेत की खदान से रेत निकालते समय अचानक रेत में धंसने से एक मजदूर की दबकर मौके पर ही मौत हो गई और एक मजदूर को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया।
आपको बता दें, कुछ मजदूर विक्रम ठाकुर के ट्रैक्टर से रेत निकालने के लिए नदी पर गए थे और खदान से रेत निकाल रहे थे, तभी अचानक से रेत की खदान गिरी, जिसमें कनई अहीरवाल उम्र 25 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरी ओर पूरन यादव उम्र 23 वर्ष रेत से दब गया। तभी वहां से निकल रहे स्थानीय लोगो ने यह सब देखा और घायल को बाहर निकल कर उसकी जान बचा ली।
तत्काल ही इसकी सूचना पथरिया पुलिस को दी गई। मौकें पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव निकलवाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल मजदूर की हालत गंभीर होने के कारण उसे दमोह जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है, कि सुनार नदी के किनारे से प्रतिदिन सैकड़ों ट्राली रेत निकाली जाती है। सरकारी अधिकारियों द्वारा देख-रेख में भी इसे अनदेखा कर दिया जाता है। संबंधित विभाग द्वारा इस पर अंकुश लगाया जाता तो यह हादसा नहीं होता।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए मध्य प्रदेश से दीपक सेन की रिपोर्ट