देश की औद्योगिक इकाई की सुरक्षा करने वाली CISF ने पर्यावरण की सुरक्षा का भी संकल्प लिया है।गाजियाबाद में CISF जवानों ने आज 5000 पौधे लगाए।सीआईएसएफ के जवानों के अलावा अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।CISF इस साल को स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप में मना रही है,और उसी के तहत पूरे देश में सीआईएसएफ की बटेलियनों में 5 लाख पौधे लगाने का निर्णय लिया गया है।
इसकी शुरुआत गाजियाबाद में इंदिरापुरम से की गई है।यहां पर CISF पांचवी आरक्षित वाहिनी कैंप है।इंदिरापुरम स्थित इस कैंप में CISF के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।CISF के आईजी सुधीर कुमार का कहना है कि CISF देश में तमाम महत्वपूर्ण औद्योगिक इकाइयों को सुरक्षा दे रहा है।
इस साल CISF अपनी स्वर्ण जयंती वर्ष मना रहा है और उसी के तहत पर्यावरण की सुरक्षा का भी संकल्प लेते हुए देश भर में 5 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य CISF ने रखा है।सीआईएसएफ के जवानों का कहना है कि एनसीआर ही नहीं, देश में बढ़ता प्रदूषण एक बड़ी समस्या है,और पौधे लगाने से इस समस्या को दूर किया जा सकता है।
इसलिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने यह पहल की है।सभी को पौधे लगाने के लिए आगे आना चाहिए।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए गाज़ियाबाद से रमन शर्मा की रिपोर्ट