You are here
Home > राज्य > संचार के क्षेत्र में गाजीपुर का महाराजगंज गांव बना स्मार्ट

संचार के क्षेत्र में गाजीपुर का महाराजगंज गांव बना स्मार्ट

Share This:

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को डिजीटल बनाने के लिए अग्रसर हैं । जिसके तहत उंहोने देश में कई योजनाएं बना रहे हैं । मोदी के इसी दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए । यूपी के गाजीपुर के एक छोटे से गांव महाराजगंज को 18 फरवरी के दिन संचार क्रांति में स्मणीय बना दिया हैं । यह सिर्फ गाजीपुर के लिए ही नहीं बल्कि पुरे भारत के लिए बहुत खास पल रहा जहां एक ओर भारतीय 3जी और 4 जी नेटवर्क का प्रयोग कर रहे हैं। वहीं गाजीपुर का एक छोटा गांव स्मार्ट जिला, स्मार्ट गांव योजना के तहत 5जी नेटवर्क सेवा से लैश हुआ है । 5 जी नेटवर्क के लिए जिले के सदर कोतवाली इलाके का महराजगंज गांव 5जी के पायलेट प्रोजेक्ट योजना के तहत टेस्ट के लिए शुरू किया गया । इसकी शुरुआत इस योजना के टेक्निकल हेड डॉ.सामंत द्वारा आज महाराजगंज गांव में सेवा  शुरू किया गया । इस मौके पर मौजूद संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने लोगों को बताया कि प्रधानमंत्री ने जब डिजिटल इंडिया के लिए परियोजना बनाई । तब हमारे विभाग ने इसपर काम करना आरंभ किया । और लक्ष्य रखा गया कि देश में ढाई लाख ग्राम पंचायतो में हाई स्पीड ब्राडबैंड पहुंचाया जाएगा । शहरों और गांवों के बीच में एक बहुत बड़ी खाईं थी। जिसे पाटने के लिए इस योजना को एक लाख गांव तक योजना पहुंचा दिया गया है।

Leave a Reply

Top