यूपी में प्राथमिक शिक्षा की बदतर हालत देखने को मिला बलिया जनपद में जहा सरकारी विद्यालयों में क्लास रूम में बच्चो के स्थान पर गाय और गाय के बछड़े मिले साथ में गाय के खाने का भूसा भी भरपूर मात्रा में था वहीं जिले के जिलाधिकारी जांच की बात कह रहे हैं।
देश के सरकारी स्कूलों पर करोड़ो रूपये पानी की तरह बहा दिया जाता हैं। वहीं इन विद्यालयों में शिक्षा के क्या हालत है, इसकी बयानगी पेश करती है बलिया के दो अलग अलग विद्यालयों की तस्वीरे। प्राथमिक विद्यालय दलकी और प्राथमिक विद्यालय ककरघट्टा, दोनों जगह गाय और गाय के बछड़े मिले। साथ में इनके खाने का भूसा पर्याप्त मात्र में स्कूल के कक्ष में मिले।
प्राथमिक विद्यालय ककरघट्टा में जहां गाय कक्षा में दिखी वहीं दूसरी तस्वीर प्राथमिक विद्यालय दलकी है जहां गाय स्कूल के बरामदे में खड़ी है मानो ये भी अपने गुरु जी का इंतजार कर रही हैं। साथ में गाय का मालिक भी स्कूल के बरामदे में चारपाई लगा कर आराम फरमा रहे है। विद्यालय के प्रधानाचार्य से बात कि तो उन्होंने कहा, अभी अभी हम आये है देखते हैं।
जहां देश के प्रधानमंत्री देश के प्राथमिक शिक्षा और गरीबो के बच्चों को बुनियादी शिक्षा देने की बात करते हैं तो वही सरकारी विद्यालयों की यह व्यवस्था उन बच्चो के साथ मोदी और योगी के सपनो पर भी पलीता लगाते नजर आ रहे है। जब इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी भवानी सिंह खागारौत से बात की गयी तो उन्होंने रटा रटाया बयान देते हुए कहां कि, कार्यवाही की जाएगी।
हिंद न्यूज टीवी के लिए बलिया से अमित कुमार