मुरैना आर्मी मेस के जवान को लापता हुए एक सप्ताह बीत जाने और कोई कार्यवाही ना होने से नाराज राठौर समाज के हजारों लोगों ने बसपा विधायक बलवीर दंडोतिया के साथ एसपी ऑफिस का घेराव करने जां पहुचे लेकिन पुलिस अधीक्षक ने उन्हें कार्यवाही का आश्वासन दे समझाबुझा कर वापिस भेज दिया। आर्मी मेस की ऑफिस डीआरडीई में नीरज राठौर 27 वर्ष इलेक्ट्रीशियन के पद पर सर्विस करते हैं।
नीरज रोज मुरैना से ग्वालियर आना जाना करता था। नीरज ऑफिस से रोज रात 8 बजे तक घर वापिस आ जाता था लेकिन 27 जून को नीरज रात तक वापिस नहीं आया तो उन्हें चिंता हुई तो लापता हुए नीरज के परिजनों ने ग्वालियर डीआरडीई ऑफिस में पता किया तो पता चला की वह शाम 5.30 बजे यहां से निकला है जब ग्वालियर स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज देखे तो उसमे भी नीरज शटल पैसेंजर ट्रैन में 6.5 बजे बैठता दिखाई दे रहा हैं।
वहीं लापता युवक के एक रिश्तेदार जो की मुरैना ग्वालियर के बीच बानमोर में रहते हैं उनका कहना है की बानमोर तक हम दोनों एक ही ट्रैन से आये हैं, उसके बाद नीरज घर नहीं पंहुचा है उसका मोबाइल नंबर भी उसी दिन से बंद आ रहा हैं। लापता हुए नीरज के पिता का कहना है की अभी 2 माह पहले ही 19 अप्रैल को नीरज की शादी हुई हैं, उसका या तो अपहरण हुआ है या कोई अप्रिय घटना घटित हुई हैं। पुलिस को दो बार आवेदन दे चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है जल्द जल्द से मेरे पुत्र को तलाश कर किया जाये।
हिंद न्यूज टीवी के लिए मुरैना से गिरिराज शर्मा