गुरुग्राम।अप्पू घर में बने मॉल में दुकान व अन्य कामर्शियल जगहों पर पैसे लगाए निवशेकों का गुस्सा आखिरकार रविवार को फूट पड़ा।अप्पू घर की तरफ से आए अधिकारी को निवेशकों ने घेर लिया।बड़ी मुश्किल से पुलिस ने प्रबंधन के संजय पांडेय को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
अप्पू घर में निवेशकों के लगे हैं 800 करोड़
निवेशकों ने अप्पू घर में जमकर नारेबाजी की साथ ही आरोप लगाया कि अप्पू घर प्रशासन जान बूझकर उनके पैसों की अदायगी नहीं कर रहा है।दर्जनों बार इसकी शिकायत देने के बावजूद भी उन्हें सिर्फ कोरा आश्वासन देकर लौटा दिया जा रहा है।800 करोड के निवेश के बावजूद अभी तक न तो उन्हें उनकी संपत्ति पर अधिकार मिला और न ही पैसे वापस किए गए।
मॉल में दुकानें देने का किया था कंपनी ने वादा
बताते चलें कि शहर के मध्य सेक्टर-29 में बनें अप्पू घर में मौज-मस्ती के वॉटर पार्क के साथ ही एक मॉल भी बनाया गया है।इसमें कई कामर्शियल दुकानें हैं जिसके लिए निवेशकों से पैसा लिया गया था। 2015 से ही कंपनी की तरफ से लोगों से करोड़ों रुपये लिए गए थे।कंपनी का दावा था कि मॉल तैयार हो जाने के बाद उनकी दुकानें व अन्य कामर्शियल जगहों को दे दिया जाएगा।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए गुरुग्राम से अभिषेक