You are here
Home > slider > अगर आप गाजियाबाद में खाएंगे मोमोस तो हो जाएंगे बीमार

अगर आप गाजियाबाद में खाएंगे मोमोस तो हो जाएंगे बीमार

Share This:

गाजियाबाद में मोमोस ने 35 लोगों को अस्पताल पहुंचा दिया है। मामला बेहद चौंकाने वाला है। बताया जा रहा है कि मोमोज अन हाइजीनिक थे। जिससे फूड पोइजन हुआ, और सभी के पेट में दर्द हुआ। मोमोज खाने से एक शख्स के लीवर में भी तकलीफ हो गई है। पुलिस ने 10 मोमोस वाले गिरफ्तार किए हैं। मामले की जांच की जा रही है। बीमारों में 12 बच्चे भी शामिल हैं।

मोमोज ने 35 लोगों को पहुंचाया अस्पताल

अगर आप मोमोस खाने के शौकीन हैं, तो जरा होशियार। गाजियाबाद में बिक रहे थे अन हाइजीनिक मोमोज। मंगलवार की शाम को करीब 35 लोगों ने इंदिरापुरम इलाके के वसुंधरा से मोमोस खाए थे। उसके बाद अगले दिन सुबह उनके पेट में दर्द हुआ। और धीरे-धीरे तकलीफ बढ़ती चली गई। सभी बीमार हो गए। जिनमें 12 बच्चे भी शामिल थे। बीमारों की संख्या धीरे-धीरे 35 तक पहुंच गई। सभी को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। उल्टी से लेकर पेट में दर्द की शिकायत के बाद सभी बीमारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर का कहना है कि मोमोस के अन हाइजीनिक होने का शक है।

10 आरोपी गिरफ्तार

वहीं पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । यह सब आरोपी उसी मोमोस स्टॉल से जुड़े हुए हैं, जहां से मोमोस खाए गए थे। और इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। मोमोज खाने वाले बीमार लोगों का यही कहना है, कि उस समय कुछ महसूस नहीं हुआ था। लेकिन कुछ का कहना है कि मोमोस बेहद खराब तरीके से बनाए जा रहे थे। जिस वजह से उनको अगले दिन पेट में तकलीफ होने लगी। एक शख्स ऐसा है ,जिसके लीवर में भी इंफेक्शन हो गया है।

जाहिर है पुलिस जांच के बाद पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी कि आखिरकार मोमोज में ऐसा क्या मिला हुआ था । लेकिन दिल्ली-एनसीआर में फास्ट फूड जैसे मोमोस ,चाऊमीन और बर्गर खाने से पहले वहां पर उसकी गुणवत्ता को जांच परख लें। तो ऐसा बिल्कुल ना हो। डॉक्टर की लगातार यही सलाह देते हैं।

हिंद न्यूज टीवी के लिए गाजियाबाद से रमन शर्मा

Leave a Reply

Top