पिछले चार दिनों से लगातार कश्मीर से लेकर हिमाचल तक मानसून की भारी बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के चलते कश्मीर के सभी नदी-नाले उफान पर है। तेज बारिश की वजह से दक्षिण कश्मीर के कई इलाकों में बाढ़ का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।
आपको बता दें, कि बाढ़ की वजह झेलम नदी का ओवर फ्लो हो सकता है। कुलगाम के पास नदी पर बने दो पुल भी सैलाब में बह गए है और झेलम खतरे के निशान से ऊपर आ गई है।
कुलगाम में तो भारी बारिश के बाद से अरबाल झरने ने भी विकराल रूप ले लिया है। जिसकी वजह से झरने के पास बने रिजॉर्ट के गेट भी झरने के पानी में बह गये।
साथ ही बारिश का असर अमरनाथ यात्रियों पर भी देखने को मिला है। अमरनाथ यात्रियों को बेस कैंप और बालटाल में रोक दिया गया है। खबरों कि माने तो बारिश के कारण बालटाल के पास सौ मीटर का ट्रैक बह गया है। बाढ़ के खतरे को देखते हुए कश्मीर में सेना, पुलिस और फ्लड कंट्रोल डिपार्टमेंट को भी अलर्ट पर रखा गया है।