पीएम नरेंद्र मोदी आज गन्ना किसानों के लिए एक बड़ी सोगात लेकर आ सकते हैं और प्रमुख गन्ना उत्पादक राज्यों के करीब 150 गन्ना उत्पादक किसानों से आज बातचीत करेंगे।इसमें पीएम चीनी मिलों पर गन्ना किसान के बकाया के भुगतान के लिए सरकार द्वारा उठाए गए हालिया कदमों पर चर्चा कर सकते हैं और साथ ही यह भी उम्मीद है कि चर्चा के बाद मोदी गन्ना किसानों के लिए कोई बड़ा फैसला भी ले सकते हैं।
अपको बतां दे कि सरकार ने मिलों पर गन्ना किसानों के लगभग 20 हजार करोड़ रुपये के भारी बकाए के मद्देनजर हाल में चीनी मिलों की मदद के लिए 8,500 करोड़ रुपये का पैकज मंजूर किया था।प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि, ‘‘प्रधानमंत्री लोक कल्याण मार्ग में 29 जून 2018 को करीब 150 गन्ना किसानों के प्रतिनिधिमंडल यानी तकरीबन 5000 किसानों से बातचीत करेंगे। ’’ इसमें उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र , कर्नाटक, उत्तराखंड और पंजाब के किसान शामिल होंगे।