You are here
Home > slider > 2 बैट्री चोर गिरफ्तार, 1 दर्जन बैट्री और इनवर्टर बरामद

2 बैट्री चोर गिरफ्तार, 1 दर्जन बैट्री और इनवर्टर बरामद

Share This:

जालौन में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।पुलिस ने 2 अंतरराज्यीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है,जो दुकानों में सेंधमारी कर बैट्री व इनवर्टर चोरी करके उन्हे कम दाम में बेच देते थे।पुलिस ने इनके पास से चोरी के इनवर्टर के साथ 1 दर्जन बैट्री और चोरी की कार व बाईक भी बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में खुलासा करते हुए जालौन के एसपी अमरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि पिछले कई दिनों से उरई में चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ था।जिस पर पुलिस टीम को लगाया गया था।पुलिस टीम को इस पर बड़ी कामयाबी मिली है। आज उरई पुलिस ने चोरों के गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।जो क्षेत्रों से बैट्री चोरी करते थे और उन्हे कम दामों में बेच देते थे।एसपी ने बताया कि उरई पुलिस ने चुरखी बाईपास से लोकेन्द्र और बल्लू को गिरफ्तार किया है।

जो दुकानों में सेंधमारी कर इनवर्टर बैट्री चुरा ले जाते थे और जनपद के साथ गैर प्रान्तों में कम दाम में बेच देते थे।एसपी ने बताया कि इसके पास से चोरी के 4 इनवर्टर के साथ 4 छोटी बैट्री और 8 बड़ी बैट्री बरामद की गई है। इसके अलावा चोरों के पास से 1 होंडा सिटी कार के साथ एक पल्सर बाईक बरामद की गई है।एसपी ने बताया कि सभी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

[हिन्द न्यूज टीवी के लिए जालौन से विक्की प्रजापति की रिपोर्ट]

Leave a Reply

Top