You are here
Home > slider > मोदी, योगी और टोपी की सियासत

मोदी, योगी और टोपी की सियासत

Share This:

प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी आज संत कबीर नगर में है। कबीर के 620वां प्राकट्य दिवस पर प्रधामनंत्री मोदी ने कबीर अकादमी के मॉडल का भी दौरा किया। प्रधानमंत्री ने यहां पर ‘संत कबीर अकादमी‘ की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। मोदी की इस यात्रा को आने वाले दिनों में होने वाले चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है।

इससे एक दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कबीर की मजागर पर चादर चढ़ाई थी। मजार पहुंचने पर वहां के संरक्षक ने उन्हें कबीर टोपी पहनाने की कोशिश की, इस पर योगी ने टोपी पहनने से इनकार कर दिया था। फिर योगी इंतजामों के बारे में पूछने लगे। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले मोदी ने भी सदभावना दिवस के मौके पर टोपी पहनने से मना कर दिया था।

मोदी ने नहीं पहनी टोपी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे तब वो एक दिन का सद्भावना उपवास रखते थे। इस उपवास के दौरान ऐसे गो मौके हुए थे जब मुस्लिम धर्गुमरू ने उन्हें अपने समुदाय की टोपी पहनानी चाही थी लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। जिसके बाद उनकी खूब आलोचना हुई थी। जिस पर खूब राजनीति भी हुई थी।

योगी ने नहीं पहनी टोपी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने से पहले योगी आदित्यनाथ की छवी एक फायर ब्रांड हिंदू वादी नेता की थी और जब वो मोदी के संत कबीर नगर में आने की तैयारी का जायजा लेने के लिए बुधवार को संत कबीर नगर पहुंचे तो वो कबीर की मजार पर भी गए थे। इस दौरान जब उन्हें टोपी पहनाने की कोशिश की तो उन्होंने इसके लिए मना कर दिया। इसके बाद जब विनती की गई कि कम से कम हाथ में ही पकड़ लीजिए तो योगी ने टोपी को पकड़ लिया।

Leave a Reply

Top