You are here
Home > slider > उत्तराखंड- चार धाम की यात्रा में मौसम बन सकता है सबसे बड़ी रूकावट

उत्तराखंड- चार धाम की यात्रा में मौसम बन सकता है सबसे बड़ी रूकावट

Share This:

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले तीन दिन जमकर बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग ने बारिश की संभावना को देखते हुए यह अलर्ट जारी किया है।उत्तराखंड के कुमाऊं में सबसे भारी बारिश का अनुमान जताया गया है।वहीं तेज आंधी का भी अनुमान लगाया गया है।राजधानी दून समेत आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे।

कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है।वहीं, याद रहे की जल्द ही चार धाम की यात्रा करने के लिए भक्तों का जमावडा उत्तराखंड पहुंचने वाला है और अगर मौसम विभाग की गई यह भविष्यवाणी सही साबित होती है तो चार धाम की यात्रा करने वालों को काफी सावधान रहने की जरूरत होगी, साथ ही भक्तों के लिए जबरदस्त बारिश ही सबसे बड़ा परेशानी का कारण बन सकती है।

गुरुवार से प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में भी भारी बारिश का अनुमान जताया गया है।मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि तीन दिन भारी से भारी बारिश की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। 30 जून शाम तक बहुत अधिक बारिश होने का अनुमान है। उसके बाद अगले कुछ दिन में मानसून के पहुंचने की संभावना है।

Leave a Reply

Top