गर्मी का मौसम है और वो इतनी भीषण गर्मी की घर से निकलने को लोग तैयार नही है और जो किसी मजबूरी वश बाहर जा रहे हैं, उन्हें इतनी तपती धूप में पानी की कमी का सबसे ज्यादा एहसास होता है।इससे पहले भी हिन्द न्यूज टीवी पर हमने आपको दिखाया था कि कैसे लोग इस जलाती धूप और तड़पाती गर्मी से बचने के लिए अलग-अलग उपाए ढूंढ़ रहे हैं।
शायद इसी को ध्यान में रखते हुए चिलचिलाती धूप में काम करने वाले दिल्ली पुलिस के कर्मियों ने उन लोगों के बारे में सोचा जो रोज दिल्ली के प्रदूषण और गर्मी को झेलते हैं और फिर भी अपने काम को निरन्तर करते रहते हैं,राजधानी दिल्ली के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट कमला मार्किट पुलिस स्टेशन के पुलिस कर्मियों ने ऐसे कुछ राह चलते राहगीरों को पानी पिलाया।
इतना ही नही दिल्ली पुलिस ने पानी की 5000 बोतले भी लोगों को दी।इतनी गर्मी में पानी मिल जाए तो इंसान के लिए वह अमृत है,यह दिल्ली पुलिस का सराहनीय कार्य है।’हिन्द न्यूज टीवी दिल्ली पुलिस कर्मियों के इस सराहनीय कदम के लिए उन्हे बधाई देता है और हम आशा करते हैं कि भविष्य में भी इस तरह के नेक कामों को पुलिस का हर विभाग जारी रखेगा’।