अगर आप आगरा के फतेहाबाद रोड पर स्थित एंपायर लग्जरी सैलून में जा रहे है, तो जरा सावधान हो जाएं क्योंकि यहां कस्टमरों के साथ में धोखा किया जा रहा है। कस्टमरों के साथ यहां जो किया जा रहा है उसे जान आप दंग रह जाएंगे। दरअसल, इस आगरा के नामी ब्यूटी पार्लर के मालिक सदाब अहमद है।
जरा अब ये समझिए कि कैसे कस्टमरों को यहां ठगा जाता है। दरअसल, यहां नामी-गिरामी प्रोडक्ट के नाम पर लोगों को नकली प्रोडक्ट दिए जाते हैं। यही नहीं यहां प्रोडक्ट की डेट खत्म होने के बाद भी उन्हें इस्तेमाल में लाया जाता है। यहां प्रोडक्ट का डिब्बा तो ब्रांडेड होता है, लेकिन अंदर माल नकली होता है। अब जरा सोचिए की जब ये नकली और एक्सपायरी प्रोडक्ट जब आपके चेहरे पर लगेगा तो आपके चेहरे का क्या होगा। लोगों से 1 घंटे के लिए ढाई हजार से 3 हजार तक वसूले जाते हैं और बदले में उनके चेहरे पर नकली प्रोडक्ट यूज किए जाते हैं।
एपांयर लगजरी सैलून के मालिक सदाब अहमद को किसी की कोई फिक्र नहीं। बस उनको फिक्र है तो अपनी जेब भरने की फिर चाहे किसी के साथ कुछ भी हो। इस ब्यूटी पार्लर में क्यिना, लॉरियल जैसे बड़े प्रोडक्ट के नाम पर लोगों को चूना लगाया जा रहा है। वहीं इस ब्यूटी पार्लर में आगरा के ही लोग नहीं बल्कि विदेशी पर्यटक भी आते हैं, जिनके साथ धोखाधरी का ये घिनौना खेल खेला जाता है।