बारिश का मौसम आने को है और जगह-जगह बने बड़े-बड़े नाले लबलब गंदगी भरे हुए है। ऐसे में अगर बरसात से पहले इन नालो की सफाई नहीं हुई तो बरसात में इन नालो का पानी सड़को पर आ जायेगा।
आपको बता दें, कि गाज़ियाबाद के नालों का हाल का हाल ऐसा है, कि उनमे थोड़ा पानी और गया तो उनका पानी निकलकर सड़क पर आ जाएगा। वहीं सड़क किनारे बने ये नाले खुले पड़े है, जो कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते है। जगह-जगह इस तरह से सड़क किनारे बने नाले खुले पड़े रहते है।
गाज़ियाबाद के इस्लामनगर में बने नालों की अगर बात करे तो इस तरह के खुले नालों में कई मासूम बच्चों की गिर कर मौत भी हो चुकी है। इन खुले नाले खुनी नालों के नाम से भी जाना जाता है। स्थानीय लोगो का कहना है, की नगर निगम ले कई बार शिकायत कराने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नही हुई। बरसात के मौसम में नाले का पानी घरो में घुस जाता है, सड़के गंदगी से लबालब हो जाती है। जिससे लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए गाजियाबाद से रमन शर्मा