You are here
Home > slider > चेक बाउंस मामले में आगरा का प्रमुख बिल्डर हरीओम दीक्षित गिरफ्तार, मिली जमानत

चेक बाउंस मामले में आगरा का प्रमुख बिल्डर हरीओम दीक्षित गिरफ्तार, मिली जमानत

Share This:

गायत्री डेवलपवेल के मालिक हरीओम दीक्षित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बिल्डर को चेक बाउंस के मामले में हरीपर्वत पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शहर के प्रमुख बिल्डर को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। बिल्डर के खिलाफ चेक बाउंस के मामले में कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। पुलिस ने बिल्डर को कोर्ट में पेश किया। जहां सुनवाई के बाद आरोपित बिल्डर को जमानत मिल गई।

गायत्री डेवलपवेल के मालिक हरीओम दीक्षित की मुश्किले खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। पहले नोएडा में एक बड़े निर्माणाधीन प्रोजेक्ट के निर्माण पर कोर्ट ने रोक लगा दी थी। इस प्रोजेक्ट में आगरा और नोएडा के बहुत से लोगों ने काफी पैसा लगाया था, जिसे वे लोगों को वापस नहीं कर पाए थे। उस वक्त लोगों ने काफी हंगामा भी किया था, जिसके कारण हरीओम दीक्षित सुर्खियों में भी रहे। नोएडा और आगरा में हरीओम दीक्षित को डिफॉल्टर कहा जाने लगा।

हरीओम दीक्षित किसी वक्त शहर के अमीरो की सूची में शामिल होते थे, आगरा शहर में उनका काफी नाम चलता था वहीं हरीओम दीक्षित अब धोखेबाजों की सूची में शामिल हो गए है। नोएडा के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट एवं अन्य गतिविधियों के कारण हरीओम दीक्षित पर धोखाधड़ी के कई मुकदमे दर्ज हैं। हरीओम दीक्षित की स्थिति अब ऐसी है कि वो लोगों के पैसे तक नहीं दे पा रहे है। आगरा पुलिस ने आज उन्हें एक चेक बाउंस के मामले में हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद संभवत: धोखाधड़ी के कई और मामलों की परतें खुल सकती हैं।

Leave a Reply

Top