You are here
Home > slider > गाजियाबाद – विशेष चेकिंग अभियान के दौरान 25000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार

गाजियाबाद – विशेष चेकिंग अभियान के दौरान 25000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार

Share This:

दिल्ली से सटे गाजियाबाद की थाना इंदिरापुरम पुलिस को एक बड़ी कामयाबी उस वक्त हाथ लगी जब पुलिस द्वारा एसएसपी के आदेश के अनुसार अपराधियों पर शिकंजा करने के उद्देश्य से विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। पुलिस ने इस दौरान चैन स्नेचिंग और लूटपाट करने वाले गैंग के 25000 के इनामी बदमाश के साथ उसका एक और अन्य साथी भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटे गए 16 मोबाइल और एक चोरी की मोटरसाइकिल के अलावा अवैध हथियार भी बरामद किए हैं।

जनपद में विभिन्न स्थानों पर आए दिन चैन स्नेचिंग और मोबाइल लूट एवं दोपहिया वाहनों की चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा था। जिसे ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद के एसएसपी वैभव कृष्ण के निर्देशन के आधार पर पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया हुआ है। रविवार की रात इंदिरापुरम पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने लूटपाट और चैन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग के 25000 के इनामी तारों उर्फ भूरा के अलावा आस मोहम्मद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से विभिन्न इलाकों से लुटे हुए 16 मोबाइल और चोरी की एक पलसर मोटरसाइकल के अलावा दो तमंचे एवं भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद किए हैं।

इस पूरे मामले में एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि तरुण उर्फ भूरा पर एनसीआर के विभिन्न थानों में लूट, चैन स्नेचिंग और चोरी के करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज है। इसके अलावा इसके एक और अन्य साथी आस मोहम्मद पुत्र दीन मोहम्मद पर भी विभिन्न थानों में लूट चोरी और चैन स्नेचिंग के 5 मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि यह लोग पहले हाई स्पीड में चलने वाले दुपहिया वाहनों की चोरी किया करते थे। उसके बाद यह चैन स्नैचिंग और मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देकर दिल्ली की सीमा में प्रवेश कर लिया करते थे। जिसके कारण इन्हें पकड़ना मुश्किल होता था। लेकिन इंदिरापुरम पुलिस ने इन्हें धर दबोचा है। पुलिस अभी इनके अन्य साथियों की भी तलाश में जुटी है  ।जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंद न्यूज टीवी के लिए गाज़ियाबाद से रमन शर्मा

Leave a Reply

Top