आजकल देश में जब महिलाओं को अपने घर से निकलने से पहले भी कई बार सोचना पड़ता है,ऐसे वक्त में मुंबई की एक महिला ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी फोटो शेयर की यह तस्वीर अब देश की अन्य महिलाओं को एक उम्मीद दे रही है।जहां कई महिलाओं को रोजाना सेक्शुअल असॉल्ट या फिर अन्य परेशानियों से गुजरना पड़ता है तो वहीं मुंबई की विजयता नाम की महिला ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक महिला ऑटो ड्राइवर की तस्वीर शेयर की जिसे खूब सराहा जा रहा है।
विजयता का यह ट्वीट 21 जून देर रात का है,विजयता ने लिखा, ‘पिछली रात को मेरी कैब बीच रास्ते में खराब हो गई थी,जिसके बाद मैंने एक ऑटो रोका और मैं ऑटो को देखते ही हैरान रह गई,ऑटो को एक महिला चला रही थीं।उन्होंने मुझे मेरे घर तो छोड़ा और रास्ते में हमने ढेर सारी बातें भी की।मेरा यह अनुभव बेहत अच्छा रहा और यह जानकर मुझे बहुत खुशी हुई कि मैं एक ऐसे शहर में रहती हुं,जहां एक महिला खुद को हर वक्त सुरक्षित महसूस करती है।‘
विजयता की इस पोस्ट को लोग काफी पसंद कर रहें हैं और शेयर भी किया जा रहा है।एक यूजर ने विजयता की इस पोस्ट पर लिखा, अगर देर रात को एक महिला ऑटो ड्राइवर के तौर पर काम कर सकती है तो वाकई में,यह एक सुरक्षित जगह है।