You are here
Home > slider > समय पर घर न देने के विरोध में आईरियो कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन

समय पर घर न देने के विरोध में आईरियो कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन

Share This:

गुरुग्राम। आईरियो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की फर्म आइरियो फाइवरीवर प्राइवेट लिमिटेड उपभोक्ताओं को समय पर प्रोजेक्ट पूरा कर घर नहीं सौंपे जाने के विरोध में रविवार को लोगों ने कंपनी के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।करीब 100 उपभोक्ताओं ने कंपनी के प्रोजेक्ट में निवेश किया है,लेकिन कंपनी ने समय पर उन्हें प्रोजेक्ट पूरा करके प्रॉपर्टी नहीं सौंपी।कंपनी के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करते हुए सरकार से भी मांग की है कि कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करके उन्हें न्याय दिलाया जाए,क्योंकि उक्त कंपनी उपभोक्ताओं के साथ शुरू से ही धोखा करती आई है।

यहां प्रदर्शन कर रहे लोगों के मुताबिक आईरियो ने प्लॉट, विला और फ्लैट्स सेमत कई परियोजनाओं की शुरुआत वर्ष 2010-11 में की थी।शुरुआत में कंपनी की ओर से किसी भी प्रोजेक्ट को दो साल में पूरा करने का वायदा करके लोगों से निवेश कराया गया था।दो साल से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी कंपनी अपने वायदे पर खरी नहीं उतरी है।निवेशकों ने जब कंपनी पर दबाव बनाना शुरू किया तो कंपनी की ओर से कुछ भी खास आश्वासन नहीं दिया गया।ज्यादा दबाव आने पर कंपनी ने लोगों को पोस्ट डेटेड चेक देकर मामले को खत्म करने के प्रयास भी किए।निवेशकों का आरोप है कि कंपनी उपभोक्ताओं को लंबे समय से परेशान कर रही है।उन्हें किसी भी तरीके से यह आश्वासन नहीं दे पा रही कि उनकी प्रॉपर्टी मिलेगी या नहीं।

 

हिन्द न्यूज टीवी के लिए गुरुग्राम से अभिषेक

Leave a Reply

Top