बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह उत्तराखंड पहुंच गए हैं।लगातार राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह और पीएम मोदी इस तरह के दौरे कर रहे हैं, लेकिन अब तक बीजेपी को 2019 के चुनावों के लिए कोई भी ऐसी उम्मीद् नही मिल पाई है जिस पर खुल कर चुनाव लड़ा जा सके।अपनी इस ही खोज में शाह सुबह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे थे।जहां विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के साथ ही अनिल बलूनी, प्रदेश उपाध्यक्ष विनय रोहिला ने उनका स्वागत किया।इसके बाद शाह वहां से हरिद्वार के लिए रवाना हो गए।
बाद में वहां बने अस्थाई हेलीपैड पर पहुंचे और शांतिकुंज के लिए रवाना हुए।वहां पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले पं.आचार्य श्रीराम शर्मा व माता भगवती देवी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की।इसके बाद बैटरी चालित रिक्शा से उन्होंने गायत्री मंदिर की ओर प्रस्थान किया।इस दौरान अमित शाह ने शांतिकुंज प्रमुख डॉ प्रणव पंड्या से 2019 फरवरी-मार्च में होने वाले आम चुनाव के लिए समर्थन मांगा।
इस दौरान डॉ. प्रणव पंड्या ने पीएम मोदी के कार्यों के प्रति संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी के लिए पांच साल बेहद कम हैं।उन्हें अभी और मौका मिलना चाहिए।वहीं शाह ने उन्हें केंद्र सरकार की नीतियों और उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी दी और उससे संबंधित पुस्तक भी भेंट की।