You are here
Home > slider > प्रधानमंत्री मोदी ने एमपी के राजगढ़ में कांग्रेस पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री मोदी ने एमपी के राजगढ़ में कांग्रेस पर साधा निशाना

Share This:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे हैं। जहां उनका मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वागत किया। इस मौके पर पीएम ने राजगढ़ जिले के मोहनपुरा में 38 करोड़ की लागत से बने मोहनपुरा बांध का लोकार्पण किया।। इस साल के आखिर में राज्य में चुनाव होने हैं, ऐसे में पीएम मोदी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। सबसे दिलचस्प बात यहा है कि पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पुरुष जहां एक जैसे साफे बांधकर आ रहे हैं वहीं महिलाएं भी एक जैसी साड़ियां पहने हुए दिखाई दे रही हैं।

बांध के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि,” बांध का उद्घाटन जनता की मेहनत और पसीने से हुआ है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जो लोग झूठ और भ्रम फैलाने में लगे हैं, वो जमीनी सच्चाई से अंजान हैं।  पीएम ने कहा, ‘इतनी बड़ी संख्या में आपका आना इस बात की गवाही दे रहा है कि सरकार पर, उसकी नीतियों पर आपका कितना विश्वास है। जो लोग देश में भ्रम फैलाने में लगे हुए हैं, वो जमीनी सच्चाई से किस तरह कट चुके हैं, आप इसकी साक्षात तस्वीर हैं।’

किया श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद

आज देश के महान सपूत श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि है। कश्मीर में उनकी मृत्यु हुई थी। आज इस अवसर पर मैं उनको नमन करता हूं और आदरपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने कहा, ‘ये देश का दुर्भाग्य है कि एक परिवार का महिमामंडन करने के लिए देश के अनकों सपूतों और योगदानों को छोटा कर दिया गया’

उन्होंने कहा, ‘आज केंद्र हो या देश के किसी भी राज्य में चलने वाली बीजेपी सरकार, डॉक्टर मुखर्जी के विजन से अलग नहीं है। चाहे स्किल इंडिया मिशन हो या स्टार्ट अप योजना या फिर मेक इन इंडिया, इनमें आपको डॉ मुखर्जी के विचारों की झलक मिलेगी।’

मोहनपुरा बांध करीब 3,800 करोड़ की लागत से बन कर तैयार हुआ है।  इसका निर्माण कार्य दिसंबर 2014 में शुरू हुआ था। मोहनपुरा बांध के बनने के बाद करीब 1.35 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई हो पाएगी। मध्यप्रदेश का राजगढ़ सूखा प्रभावित क्षेत्र है जहां किसान सिंचाई के लिए सिर्फ बारिश के पानी पर निर्भर थे।

 

Leave a Reply

Top