You are here
Home > slider > चीन ने नहीं दिया मींटिग का टाइम, तो मुख्यमंत्री ने रद्द किया दौरा

चीन ने नहीं दिया मींटिग का टाइम, तो मुख्यमंत्री ने रद्द किया दौरा

Share This:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चीन सरकार की ओर से उचित स्तर पर राजनीतिक बैठकों की पुष्टि नहीं करने पर वहां की अपनी यात्रा रद्द कर दी। राज्य के वित्तमंत्री अमित मित्रा ने बताया कि उन्हें शुक्रवार रात चीन रवाना होना था। उन्होंने बताया कि यात्रा रद्द करने के बारे में विदेशमंत्री सुषमा स्वराज को जानकारी दे दी गई है।

इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि, ‘चीन में हमारे राजदूत ने सूचित किया है कि एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत उचित स्तर पर राजनीतिक बैठकों की पुष्टि नहीं हुई है। लिहाजा, एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत शिष्टमंडल के साथ चीन की मेरी यात्रा का कोई उपयोग नहीं है।’

उन्होंने कहा, ‘चीन में हमारे राजदूत ने कार्यक्रम को सफल बनाने की बहुत कोशिश की, लेकिन भारतीय राजदूत ने उचित स्तर पर राजनीतिक बैठकों का चीन को जो प्रस्ताव दिया था उसकी पुष्टि नहीं हो पाई। आखिरी वक्त पर दुर्भाग्यवश हमें यात्रा रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा।’ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैं आगामी दिनों में भारत और चीन की दोस्ती में योगदान करना चाहती हूं। दोनों देशों के हित में है कि दोस्ती गहरी हो।’

वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस बयान पर कि,” इस साल मार्च में, विदेश मामलों के केंद्रीय मंत्री ने मुझे भारत सरकार के कम्युनिस्ट पार्टी के अंतर्राष्ट्रीय विभाग के साथ भारत सरकार के एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत आने वाले महीनों में चीन को एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने पर विचार करने की सिफारिश की थी।”

इस पर बीजेपी की नेता रूपा गांगुली कहा कि ,” उन्होंने दावा किया कि केंद्रीय मंत्रियों ने वहां जाने की ज़िम्मेदारी दी है। वह कौन है? क्या हमारे पास केंद्रीय मंत्री नहीं हैं जो चीन जा सकते हैं। वार्ता दो देशों के बीच जाती है, वह किसके बीच आती है ?”

Leave a Reply

Top